1280 पहुंचा 22 रुपए वाला शेयर, कैसे 1 लाख के बना दिए 58 Lac

Published : Oct 24, 2024, 10:03 PM ISTUpdated : Oct 24, 2024, 10:04 PM IST
indusind bank share story

सार

इंडसइंड बैंक के शेयर ने 25 सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹22 से शुरू होकर आज इसकी कीमत ₹1280 तक पहुंच गई है, जिससे निवेशकों का पैसा 58 गुना बढ़ गया है।

IndusInd Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 40% गिर गया है। हालांकि, बावजूद इसके गुरुवार 24 अक्टूबर को स्टॉक 0.45% बढ़त के साथ 1280 रुपए पर क्लोज हुआ। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2181 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था।

कभी 22 रुपए थी IndusInd Bank के शेयर की कीमत

आज से 25 साल पहले यानी 1999 में IndusInd Bank के शेयर की कीमत महज 22 रुपए थी। तब से अब तक ये स्टॉक 1280 रुपए पर पहुंच चुका है। यानी पिछले 2.5 दशक में इसने निवेशकों की रकम 58 गुना बढ़ा दी है।

1694 रुपए तक जा चुका IndusInd Bank का स्टॉक

एक समय IndusInd Bank का शेयर 1694.50 रुपए तक पहुंच गया था, जो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल भी है। वहीं, एक साल में ये 1258 रुपए के निचले स्तर तक भी आ चुका है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 99,715 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

1 लाख के बना दिए 58 लाख

1999 में अगर किसी शख्स ने IndusInd Bank के शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे और उस निवेश को अब तक बरकरार रखा होगा, तो आज की तारीख में उसका पैसा 58 लाख रुपए से ज्यादा हो चुका है। इसका आईपीओ 1997 में लॉन्च हुआ था। तब कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर मूल्य के 400,00,000 इक्विटी शेयर जनता को 35 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर जारी नगद किए थे।

1994 में हुई थी इंडसइंड बैंक की शुरुआत

इंडसइंड बैंक का उद्घाटन अप्रैल, 1994 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। बैंक ने एसपी हिंदुजा की चेयरमैनशिप में अपना ऑपरेशन शुरू किया था। 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, बैंक में 33,582 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।

ये भी देखें : 

1 लाख के बना दिए 130 करोड़, कहानी भारत के सबसे महंगे शेयर की

4 साल में 10 गुना किया पैसा, जानें 28 साल पुरानी कंपनी के Share ने कैसे कराई मौज

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें