3 शेयर बने पारस पत्थर, 10 साल में 100 गुना कर दिया एक आम आदमी का पैसा

कोलकाता के एक आम आदमी विजय केडिया ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की और घर खर्च चलाने के लिए छोटे-मोटे काम किए। लेकिन 20 साल पहले उन्होंने 3 शेयर खरीदे, जिनसे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। जानते हैं पूरी कहानी। 

बिजनेस डेस्क। कहते हैं कुछ चीजें कई बार किसी शख्स के लिए बेहद लकी होती हैं। फिर चाहे कोई बंदा हो या प्रॉपर्टी। लेकिन आपने कभी सोचा है कि शेयर भी किसी के लिए बेहद भाग्यशाली साबित हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर निवेशक विजय केडिया के साथ। आज से 20 साल पहले उन्होंने सिर्फ 3 ऐसे शेयर खरीदे, जिन्होंने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी। जानते हैं आखिर क्या है वो किस्सा।

कोलकाता में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ जन्म

कोलकाता के रहने वाले विजय केडिया एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए। उन्होंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की थी, तभी उनके पिता का निधन हो गया। इसकी वजह से उन्हें अपनी एजुकेशन बीच में ही छोड़नी पड़ी। घर का गुजर-बसर करने के लिए वो छोटी-मोटी नौकरी करने लगे। हालांकि, घर में कोई काम करने वाला नहीं था, इसलिए घरवालों ने विजय केडिया की शादी कर दी।

Latest Videos

शेयर मार्केट में रिस्क उठाने की नहीं हुई हिम्मत

शादी के बाद विजय केडिया पर पत्नी और बच्चों का भी जिम्मा आ गया। नौकरी से किसी तरह जिंदगी चल तो रही थी, लेकिन केडिया के लिए भविष्य के बारे में कुछ बड़ा सोच पाना मुमकिन नहीं था। इसी बीच, किसी ने उन्हें शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सलाह दी। हालांकि, शेयर मार्केट विजय के लिए बिल्कुल नया था, ऐसे में वो इसमें कोई रिस्क उठाने में डर रहे थे।

पैसा कमाने कोलकाता छोड़ आना पड़ा मुंबई

90 के दशक में विजय केडिया ने फैसला किया कि वो कोलकाता छोड़कर मुंबई जाएंगे और वहीं अपना कुछ नौकरी धंधा करेंगे। इसके बाद वो मुंबई आ गए। विजय केडिया मुंबई में थोड़ा-थोड़ा पैसा शेयर बाजार में निवेश करने लगे। 1992 में उन्होंने एसीसी सीमेंट के कुछ शेयर खरीदे। देखते ही देखते एक साल में इन शेयरों की कीमत 10 गुना हो गई, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ।

3 शेयर जो केडिया के लिए बन गए पारस पत्थर

2004-05 तक विजय केडिया ने शेयर मार्केट से ठीकठाक पैसा बना लिया था। यही वजह थी कि बाद में उन्होंने अपने परिवार को भी कोलकाता से मुंबई बुला लिया। इसी दौरान उन्होंने 3 शेयरों में दांव लगाया। ये स्टॉक एजिस लॉजिस्टिक्स, अतुल ऑटो और सेरा सैनिटरीवेयर थे। ये तीनों शेयर मानो विजय केडिया के लिए पारस पत्थर बन गए। इन्हें खरीदते ही तेजी से मुनाफा बढ़ने लगा और देखते-देखते 10 साल में ही इनकी कीमत 100 गुना से भी ज्यादा हो गई।

केडिया के पोर्टफोलियो में 15 शेयर, जिनकी वैल्यू 1796 करोड़

फिलहाल विजय केडिया के पोर्टफोलियो में 15 शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 1796 करोड़ के आसपास है। इन शेयरों में TAC Infosec Ltd, Precision Camshafts Ltd, Neuland Laboratories Ltd, Patel Engineering, Atul Auto, Mahindra Holidays, Om Infra, Repro India, Siyaram Silk Mills, Vaibhav Global, Tejas Networks, Affordable Robotic, Global Vectra Helicorp, Elecon Engineering और Sudarshan Chemical शामिल हैं।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।

ये भी देखें :

41 साल में बेची जमीन, शेयर में लगाए 5 लाख..फिर कैसे 2300 Cr का मालिक बना ये बंदा

इस शेयर में लगाए 1 लाख रुपए बन गए 21 करोड़, कहानी Tata ग्रुप के 'हीरे' की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts