शेयर बाजार में गिरावट के दबाव के बीच गुरुवार 21 दिसंबर को आइनॉक्स इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग हुई। आइनॉक्स इंडिया का शेयर 44 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। इस इश्यू का अपर प्राइस बैंड 660 रुपए था।
Inox India Stock Listing: पिछले कुछ दिनों से जारी शेयर बाजार की तेजी बुधवार 20 दिसंबर को थम गई। बाजार में प्रेशर के बीच गुरुवार 21 दिसंबर को आइनॉक्स इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग के दौरान ही इस शेयर ने निवेशकों को करीब 44% का रिटर्न दिया। बता दें कि आइनॉक्स इंडिया का आईपीओ 14 से 18 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
BSE पर 41 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Inox India
NSE पर आईनॉक्स इंडिया का शेयर 43.89 प्रतिशत प्रीमियम यानी 949.65 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने आईपीओ के इश्यू प्राइस में 660 रुपये का अपर बैंड तय किया था। वहीं, BSE पर आईनॉक्स इंडिया का शेयर 933.15 रुपये के स्तर यानी 41 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।
जानें कितने गुना सब्सक्राइब हुआ था Inox India का IPO
Inox India के IPO को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में इस आईपीओ को सबसे ज्यादा 147.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं NII कैटेगरी में यह आईपीओ 53.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में भी इसे 15.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। सभी कैटेगरी को मिलाकर ये आईपीओ 61.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
जानें क्या करती है Inox India?
Inox India कंपनी क्रायोजेनिक इक्विपमेंट की सप्लाई व एक्सपोर्ट का काम करती है। बता दें कि आइनॉक्स इंडिया के आईपीओ का साइज 1460 करोड़ रुपए था। इसमें सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए गए थे। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को हुआ था।
जानें अभी किस भाव पर है Inox India का शेयर
Inox India का शेयर फिलहाल 39.62 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 919 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक समय ये शेयर 979 रुपए के भाव पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ गिरावट देखी गई।
ये भी देखें :
गिरे बाजार में भी इन 10 शेयरों ने नहीं किया निराश, दिया बंपर रिटर्न