सैलरी, सेविंग्स, पत्नी के जेवर..सबकुछ लुटाया, अब शेयर बाजार से कमा रहा डेली 2 Cr

देवरिया के एक युवक ने शेयर बाजार में शुरुआती नुकसान के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी रणनीति बदलकर एक ही दिन में 2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। जानिए कैसे इस शख्स ने अपनी किस्मत बदली और शेयर बाजार की दुनिया में सफलता हासिल की।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में पैसा लगाकर कई लोग करोड़पति, अरबपति बन चुके हैं। हालांकि, मार्केट की राह इतनी आसान भी नहीं है। शुरुआती दौर में बिना जानकारी के लोग कई बार इसमें अपनी जमा पूंजी भी लुटा बैठते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के देवरिया के रहने वाले एक युवक के साथ। उसने शेयर बाजार से पैसा बनाने की जल्दी में बिना सोचे-समझे अपनी सैलरी और जमा पूंजी लगा दी और सारे पैसे डूब गए। बावजूद इसके शख्स ने हार नहीं मानी और नए सिरे से सोच-समझकर इन्वेस्टमेंट शुरू किया। अब तो मानो उसकी लॉटरी लग गई और शेयर बाजार से उसने एक ही दिन में 2 करोड़ का मुनाफा कमाया

फीस भरने के लिए करनी पड़ी चौकीदारी

Latest Videos

यूपी के देवरिया के रहने वाले घनश्याम यादव का शेयर बाजार से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था। उनके पिता एक फैक्टरी में काम करते थे। यूपी में स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद घनश्याम आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई में रहने वाले अपने चचेरे भाई के पास पहुंच गए। 2006-07 में घनश्याम के पास जब कॉलेज की फीस भरने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने मुंबई में ही एक कंपनी में चौकीदार की नौकरी शुरू की। यहां उन्हें हर महीने 2000 रुपए मिलते थे।

दोस्त के पिता को देख मन में आया ट्रेडिंग का ख्याल

कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद घनश्याम ने मुंबई में ही नौकरी शुरू कर दी। अब तक उन्हें शेयर बाजार की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि, कॉलेज के दौरान उनका एक दोस्त बना। कई बार घनश्याम जब दोस्त के घर जाते तो उसके पिता घर पर ही मिलते। एक दिन उसने मित्र से पूछा कि क्या उसके पापा नौकरी नहीं करते। इस पर दोस्त ने जवाब दिया- वो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं और उससे घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा लेते हैं।

छुट्टी वाले दिन दोस्त के पिता से सीखे ट्रेडिंग के गुर
घनश्याम ने जब दोस्त के पिता के घर बैठे ठाठ देखे तो उनके मन में भी शेयर बाजार से पैसा कमाने का ख्याल आया। हालांकि, अब तक घनश्याम को ये भी नहीं पता था कि शेयर बाजार किस चिड़िया का नाम है और इससे वो कैसे पैसा बना सकते हैं। इसके बाद घनश्याम शनिवार-रविवार को छुट्टी के दिनों में दोस्त के घर जाने लगे और वहां उनके पिता से इसकी कुछ-कुछ जानकारी ली। धीरे-धीरे कुछ साल ऐसे ही निकल गए।

कई बार पूरी सैलरी ट्रेडिंग में गंवाई
इसके बाद घनश्याम ने एक आईटी कंपनी में नौकरी कर ली और इनकम होने लगी तो धीरे-धीरे शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू किया। हालांकि, काम के साथ में ट्रेडिंग करना आसान नहीं था लेकिन मेरी जॉब 11 बजे से भी और तब मार्केट 10 बजे खुलता था। ऐसे में मुझे ट्रेडिंग के लिए एक घंटे का समय मिल जाता था। तब मुझे 25-30 हजार सैलरी मिलती थी, उसमें 15-20 हजार के शेयर खरीदता था। एक बार तो पूरे पैसे ही जीरो हो गए। तब मैं बिना किसी रिसर्च के जो मन में आया वही स्टॉक खरीद लेते थे और इसकी वजह से भारी नुकसान उठाया। डेढ़-दो साल में घनश्याम ने शेयर बाजार में काफी पैसा गवां दिया।

पत्नी के गहने तक बेचने पड़े

ट्रेडिंग में हुए नुकसान की भरपाई के लिए घनश्याम ने पत्नी के गहने बेचकर 2.20 लाख रुपए इकट्ठे किए। एक के बाद एक नुकसान की वजह से घनश्याम ने सोचा कि आखिर वो क्या गलतियां कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में खुद घनश्याम ने बताया कि वो नुकसान की भरपाई के लिए नौकरी छोड़कर सारा दिन ट्रेडिंग करने लगे थे, इसमें ही उन्होंने अपनी सारी सेविंग खत्म कर दी।

बैंक निफ्टी में करते हैं ऑप्‍शन ट्रेडिंग

फिर कुछ दिन ट्रेडिंग छोड़कर शेयर मार्केट की बारीकियां सीखीं। जब खुद पर कॉन्फिडेंस आया तो उन्होंने उन गलतियों से सबक लिया और थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाना शुरू किया। शुरुआत मे कम प्रॉफिट हुआ लेकिन ज्यादा लालच नहीं किया। कुछ दिन बाद घनश्याम ने बैंक निफ्टी ऑप्शन में ट्रेडिंग शुरू की। चूंकि ऑप्शन्स में ट्रेडिंग के लिए पैसा कम लगत है और प्रॉफिट का प्रतिशत अधिक होता है।

जब एक ही दिन में छाप दिए 2.65 करोड़

घनश्याम यादव के मुताबिक, मैंने अपनी गलतियों से सीखकर ट्रेडिंग जारी रखी और अब मुझे धीरे-धीरे मुनाफा होने लगा। मैंने एक दिन में 2.65 करोड़ रुपए तक कमाए हैं। हालांकि, कई बार एक झटके में 40 लाख रुपए तक का घाटा भी हुआ है। घनश्याम यादव का कहना है कि आज के समय में वो उतना ही टैक्स भरते हैं, जितना बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ या आलिया भट्ट भरती हैं। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ रुपए टैक्स भरा है।

ये भी देखें : 

खेलने-खाने की उम्र में खरीदे 3 शेयर बन गए पारस पत्थर, अब बंदा 84 लाख Cr का मालिक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक