SBI अमृत कलश: 10 लाख की FD पर कितना मिलेगा ब्याज, फायदा उठाने बचे सिर्फ 8 दिन

SBI की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में निवेश के लिए सिर्फ़ 8 दिन बचे हैं। जानें कैसे इस स्कीम में निवेश करके आप अधिकतम ब्याज पा सकते हैं।

Ganesh Mishra | Published : Sep 22, 2024 1:35 PM IST

SBI Amrit Kalash Special FD Scheme: अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए अब सिर्फ 8 दिन का ही समय बचा है। ये स्कीम इसी महीने 30 सितंबर को खत्म हो रही है। ऐसे में अगर आप भी बिना किसी जोखिम के ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस स्पेशल एफडी को खरीद सकते हैं। बता दें कि SBI की अमृत कलश योजना को मई, 2020 में लॉन्च किया गया था।

SBI अमृत कलश में कितना ब्याज?

Latest Videos

SBI की अमृत कलश योजना में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। यानी इसमें आपको सवा साल में 7.10% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटिजंस के लिए ब्याज दर 0.50% ज्यादा यानी 7.60 प्रतिशत है।

मैक्सिमम कितने की FD करा सकते हैं?

SBI की अमृत कलश स्कीम एक टर्म डिपॉजिट योजना है। इसमें मैक्सिमम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज को आप सालाना, छमाही, तिमाही या फिर मासिक आधार पर अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं।

10 लाख की FD पर कितना मिलेगा ब्याज?

अगर किसी ने SBI की अमृत कलश योजना में 10 लाख रुपए का निवेश किया तो उसे सालाना ब्याज के तौर पर 77,886 रुपए मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत की दर से इतनी ही रकम पर 83,371 रुपए बतौर ब्याज मिलेंगे। एफडी मैच्योर होने पर TDS काटकर ब्याज की रकम सीधे ग्राहकों के खाते में जमा कर दी जाएगी।

ऑनलाइन या ऑफलाइन लगा सकते हैं पैसा

SBI की अमृत कलश स्कीम में आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो बैंक की ब्रांच में जाकर सीधे एफडी करा सकते हैं। इसके अलावा नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें पैसा लगाया जा सकता है। अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम में भी आम FD की तरह ही लोन की सुविधा मौजूद है।

ये भी देखें:

Home Loan खत्म होते ही फौरन कर लें ये 2 काम, वरना कर बैठेंगे बड़ा नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev