Stock Market: बाजार की तेजी में निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 1 दिन में कूटे 7 लाख Cr

Published : Jul 26, 2024, 10:02 PM IST
Mudra Loan Limit Hike: PM Mudra Loan limit doubled, now you will get a loan of Rs 20 Lakh

सार

बजट के बाद से बिगड़ा शेयर बाजार का मूड 26 जुलाई को ऐसा सुधरा कि निवेशकों की चांदी हो गई।  शुक्रवार को एक ही दिन में इन्वेस्टर्स की खरीदारी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।  

Stock market update: बजट के बाद पिछले 3 दिनों से शेयर मार्केट में चल रही गिरावट आखिरकार शुक्रवार को थम गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिसक बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही बल्लियों उछले। सेंसेक्स जहां 1292 अंक उछलकर 81,332 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 428 प्वाइंट की तेजी के साथ 24835 के स्तर पर क्लोज हुआ। 26 जुलाई को शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों ने जमकर कमाई की। एक ही दिन में इन्वेस्टर्स की दौलत में करीब 7 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

घरेलू निवेशकों की खरीदारी से उछला बाजार

शुक्रवार को घरेलू निवेशकों की भारी खरीदारी से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला और इसने जो एक बार तेजी की राह पकड़ी तो फिर पीछे मुड़ने का नाम नहीं लिया। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 2,605.49 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

भारतीय बाजार में क्यों अचानक टूट पड़े निवेशक

भारतीय बाजार में खरीदारी की सबसे बड़ी वजह आईटी शेयरों में आई तेजी है। इसकी वजह अमेरिका से आई एक अच्छी खबर है। दरअसल, दूसरी तिमाही में अमेरिका की इकोनॉमी ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। चूंकि आईटी कंपनियों के राजस्व में अमेरिका की बड़ी हिस्सेदारी है, इसलिए वहां से अच्छी खबर आते ही सभी IT शेयरों में बंपर तेजी दिखी। इसके अलावा, पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट के बाद निवेशक ने निचले स्तरों पर जमकर खरीदारी की, जिससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले IT शेयर

26 जुलाई को सबसे ज्यादा बढ़त जिन आईटी शेयरों में दिखी, उनमें Mphasis, TCS, HCL Tech, LTImindtree और Infosys प्रमुख हैं। इसके अलावा Zensar Tech और Wipro में भी खासी तेजी देखने को मिली।

इन Stocks में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

वहीं, सबसे ज्यादा तेजी वाले स्टॉक्स में न्यू इंडिया अश्योरेंस, जीआईसी, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, नेटवर्क18मीडिया, सोलर इंडस्ट्रीज, अमारा राजा बैटरी, अशोक लीलैंड, भारत फोर्ज, पीरामल इंटरप्राइजेस, डिविस लैब, महानगर गैस, वोडाफोन आइडिया, टाटा पावर, सतलुज जल विकास निगम लिमिटेड, सिप्ला, पीआई इंडस्ट्रीज, इंडस टॉवर, भारती एयरटेल और अपोलो हॉस्पिटल शामिल हैं।

ये भी देखें : 

3 हफ्ते में 19 अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहुंचा ऑलटाइम हाई पर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट