Stock Market: बाजार की तेजी में निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 1 दिन में कूटे 7 लाख Cr

बजट के बाद से बिगड़ा शेयर बाजार का मूड 26 जुलाई को ऐसा सुधरा कि निवेशकों की चांदी हो गई।  शुक्रवार को एक ही दिन में इन्वेस्टर्स की खरीदारी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।  

Stock market update: बजट के बाद पिछले 3 दिनों से शेयर मार्केट में चल रही गिरावट आखिरकार शुक्रवार को थम गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिसक बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही बल्लियों उछले। सेंसेक्स जहां 1292 अंक उछलकर 81,332 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 428 प्वाइंट की तेजी के साथ 24835 के स्तर पर क्लोज हुआ। 26 जुलाई को शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों ने जमकर कमाई की। एक ही दिन में इन्वेस्टर्स की दौलत में करीब 7 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

घरेलू निवेशकों की खरीदारी से उछला बाजार

Latest Videos

शुक्रवार को घरेलू निवेशकों की भारी खरीदारी से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला और इसने जो एक बार तेजी की राह पकड़ी तो फिर पीछे मुड़ने का नाम नहीं लिया। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 2,605.49 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

भारतीय बाजार में क्यों अचानक टूट पड़े निवेशक

भारतीय बाजार में खरीदारी की सबसे बड़ी वजह आईटी शेयरों में आई तेजी है। इसकी वजह अमेरिका से आई एक अच्छी खबर है। दरअसल, दूसरी तिमाही में अमेरिका की इकोनॉमी ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। चूंकि आईटी कंपनियों के राजस्व में अमेरिका की बड़ी हिस्सेदारी है, इसलिए वहां से अच्छी खबर आते ही सभी IT शेयरों में बंपर तेजी दिखी। इसके अलावा, पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट के बाद निवेशक ने निचले स्तरों पर जमकर खरीदारी की, जिससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले IT शेयर

26 जुलाई को सबसे ज्यादा बढ़त जिन आईटी शेयरों में दिखी, उनमें Mphasis, TCS, HCL Tech, LTImindtree और Infosys प्रमुख हैं। इसके अलावा Zensar Tech और Wipro में भी खासी तेजी देखने को मिली।

इन Stocks में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

वहीं, सबसे ज्यादा तेजी वाले स्टॉक्स में न्यू इंडिया अश्योरेंस, जीआईसी, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, नेटवर्क18मीडिया, सोलर इंडस्ट्रीज, अमारा राजा बैटरी, अशोक लीलैंड, भारत फोर्ज, पीरामल इंटरप्राइजेस, डिविस लैब, महानगर गैस, वोडाफोन आइडिया, टाटा पावर, सतलुज जल विकास निगम लिमिटेड, सिप्ला, पीआई इंडस्ट्रीज, इंडस टॉवर, भारती एयरटेल और अपोलो हॉस्पिटल शामिल हैं।

ये भी देखें : 

3 हफ्ते में 19 अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहुंचा ऑलटाइम हाई पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़