ट्रेन मिस हो गई? अब टिकट रीसिड्यूल करें, बिना पैसे कटे

Published : Oct 16, 2025, 11:58 AM IST
IRCTC New Ticket Policy

सार

Train Ticket Reschedule Rule: IRCTC जल्द ही एक नई सुविधा लेकर आ रहा है, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट रीसिड्यूल करने का मौका मिलेगा, वो भी बिना कैंसलेशन फीस चुकाए। जिससे लंबी दूरी और फ्रीक्वेंट यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

IRCTC New Ticket Policy: भारतीय रेल अब यात्रियों के लिए सफर को और आसान और फ्लेक्सिबल बनाने जा रही है। जल्द ही आईआरसीटीसी पर यह सुविधा मिलने वाली है कि आप अपनी कंफर्म टिकट को कैंसिल किए बिना नए दिन या ट्रेन पर रीसिड्यूल कर सकेंगे। बस अगर नए टिकट का किराया ज्यादा है, तो उसका अंतर चुकाना होगा। आइए जानते हैं क्या है नया नियम...

ट्रेन टिकट में पहले क्या था नियम?

अब तक रेल यात्रियों को टिकट रीसिड्यूल का कोई विकल्प नहीं था। अगर कोई टिकट बदलना होता तो कैंसलेशन करनी पड़ती थी और साथ में ज्यादा फीस भी लगती थी। टिकट कैंसिल करने पर फीस टिकट की क्लास और कैंसलेशन टाइमिंग के आधार पर 25% से 50% तक होती थी। ट्रेन मिस होने पर कोई रिफंड नहीं मिलता था। इस कारण यात्रियों के लिए अचानक यात्रा बदलना या इमरजेंसी में टिकट खोना काफी महंगा पड़ता था।

ट्रेन टिकट कैसे रीसिड्यूल होगा?

  • IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
  • अपनी बुक की गई टिकट चुनें।
  • नई ट्रैवल डेट या ट्रेन चुनें।
  • अगर नए टिकट का किराया ज्यादा है, तो सिर्फ किराये का अंतर चुकाएं।
  • इस सुविधा से यात्रियों को टिकट कैंसिल करने और भारी फीस चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

किसके लिए खास फायदेमंद?

फ्रीक्वेंट ट्रैवलर्स और लंबी दूरी के यात्री, जिन्हें अक्सर अपनी यात्रा बदलनी पड़ती है। अब अगर टिकट कैंसिल करनी पड़े, तो सिर्फ किराया फर्क ही देना होगा, पुराने पैसे का बड़ा हिस्सा बर्बाद नहीं होगा। फिलहाल अगर टिकट 24 घंटे पहले कैंसिल होती है, तो 25% किराया कटता है और अगर 4 घंटे पहले कैंसिल होती है, तो कोई रिफंड नहीं मिलता।

कई देशों में पहले से ये सुविधा

दुनिया के कई देशों में यह सुविधा पहले से है। जापान में रेल पास से कई ट्रेनें बिना रीसिड्यूल के यात्रा कर सकते हैं। यूरोप और यूके मेंफ्लेक्सिबल किराया सिस्टम निर्धारित समय तक टिकट बदलने या रिफंड करने की अनुमति देता है। भारतीय रेलवे इस नई पॉलिसी के साथ ग्लोबल लेवल की सुविधा देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

कब लागू होगा ट्रेन टिकट रीसिड्यूल का नियम?

ट्रेन टिकट रीसिड्यूल का नया नियम कब से शुरू होगा, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक डेट नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह नई सुविधा अगले साल की शुरुआत में आ सकती है। इससे बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें- IRCTC Update: टिकट कैंसिलेशन चार्ज का अब होगा झंझट खत्म, जानें क्या है नया नियम?

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर सफर से पहले सावधान! रेलवे ने जारी किया बड़ा अपडेट, ये 6 चीजें ट्रेन में ले जाना सख्त मना

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?
RBI का बड़ा सरप्राइज: रेपो रेट घटाया, EMI से राहत-लोन और सस्ते होंगे