IRCTC लाया गुजरात घूमने का शानदार प्लान, खाने से लेकर रुकने की व्यवस्था,जानें पूरा खर्च

IRCTC गुजरात के खास स्थानों में घूमने का मौका दे रहा है। । ये ट्रिप कोच्ची से 13 जून को शुरू होगा, जो 8 दिन और 7 रात का होगा। ये ट्रिप 20 जून को खत्म होगा। सारे यात्रियों के लिए ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल की व्यवस्था की जाएगी। 

 

Nitesh Uchbagle | Published : May 16, 2024 12:34 PM IST / Updated: May 16 2024, 08:49 PM IST

बिजनेस डेस्क. IRCTC आए दिन देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्से की सैर के लिए ट्रैवल प्लान करता है। इस ट्रिप में आने-जानें से लेकर खाने-पीने और रहने का खर्च शामिल होता है। IRCTC ने एक ऐसा ही एक टूर गुजरात के लिए प्लान किया है, जो कोच्ची से शुरू होगा।

IRCTC का गुजरात ट्रिप बेहद खास रहने वाला है। ये ट्रिप कोच्ची से 13 जून से 20 जून तक चलेगा। इस पैकेज में यात्रियों के ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल की व्यवस्था होगी। साथ ही एक जगह से दूसरी जगह जानें के लिए बसों की सर्विस प्रोवाइड की जाएगी। साथ ही टूरिस्टों को सुबह का नाश्ता और शाम का डिनर मुहैया करवाया जाएगा। लेकिन दोपहर के खाने की व्यवस्था सैलानियों को खुद ही करनी पड़ेगी। इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है।

Latest Videos

 

 

 इन जगहों पर जाने का मिलेगा मौका

ये ट्रिप सबसे पहले अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, अक्षरधाम मंदिर, साबरमती रिवर फ्रंट। इसके बाद वड़ोदरा के पास सरदार सरोवर डैम, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, लक्ष्मी विलास पैलेस के साथ और भी जगहों पर जानें का मौका मिलेगा।

जानें कितना होगा किराया

 सिंगल ऑक्यूपेंसी में 48,560 रुपए प्रति व्यक्ति , डबल ऑक्यूपेंसी में 35,620 रुपए प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी का ऑप्शन चुनने पर 34,090 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे। तो आप IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

यह भी पढ़ें…

SBI से लेकर HDFC तक... जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन

अब श्रीलंका में भी चलेगा Phonepe, बिना रोकटोक करें कैशलेश ट्रांजैक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें