IRCTC के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में इजाफा, शेयरहोल्डर्स के लिए किया डिविडेंड का ऐलान

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC ने 7 नवंबर को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 30.36 प्रतिशत बढ़ गया है। 

IRCTC Quarter 2 Results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC ने 7 नवंबर को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों का ऐलान किया। दूसरी तिमाही में IRCTC का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 30.36 प्रतिशत बढ़कर 294.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

995.31 करोड़ रुपए रहा IRCTC का रेवेन्यू

Latest Videos

दूसरी तिमाही में IRCTC का राजस्व सालाना आधार (YoY) पर 23.51 प्रतिशत बढ़कर 995.31 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 805.80 करोड़ रुपए रहा था। यानी IRCTC का राजस्व 189.51 करोड़ रुपए बढ गया।

IRCTC का मुनाफा 294 करोड़ रुपए रहा

दूसरी तिमाही में IRCTC का शुद्ध मुनाफा 294.67 करोड़ रुपए रहा। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 226.03 करोड़ रुपए था। यानी पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा 68.64 करोड़ रुपए बढ़ गया है। वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20.2 प्रतिशत बढ़कर 366.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 304.9 करोड़ रुपए था।

2.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंट देगी IRCTC

IRCTC ने दूसरी तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाया है। इसे देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरहोल्डर्स को 2.50 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर 2023 रखी है।

क्या है IRCTC?

IRCTC भारतीय रेलवे की कंपनी है, जो यात्रियों को खान-पान के साथ ही टूरिज्म और ऑनलाइन टिकट संबंधी सभी सेवाएं देती है। आईआरसीटीसी (IRCTC) रेलवे के ऑनलाइन टिकट और स्टेशनों पर गुणवत्तायुक्त खान-पान उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी संभालता है। भारत में रेल टिकट बुकिंग को सुविधाजनक और बेहतर बनाने में आईआरसीटीसी (IRCTC) का बहुत बड़ा योगदान रहा है। तत्काल कोटा के तहत जो यात्री कम समय अवधि के अंदर अपनी यात्रा प्लान करते हैं वे IRCTC पोर्टल पर तत्काल योजना के माध्यम से सभी ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

एलन मस्क की TESLA भारत में जल्द बनाएगी इलेक्ट्रिक कार, जानें कब तक मिल सकती है मंजूरी

टॉप-10 उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा रहेगी भारत की ग्रोथ, Diwali से पहले फिच ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?