एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाएगी। टेस्ला ने भारत सरकार से इसके लिए अप्रूवल मांगा है और उम्मीद है कि जनवरी 2024 तक टेस्ला को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने से जुड़ी मंजूरी मिल सकती है।
Elon Musk Tesla Manufacturing Unit in india: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाएगी। टेस्ला ने भारत सरकार से इसके लिए अप्रूवल मांगा है और उम्मीद है कि भारत सरकार जनवरी 2024 तक टेस्ला को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने से जुड़ी मंजूरी दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए प्रधानमंत्री ऑफिस में एक हाईलेवल बैठक भी हुई है।
PMO में हुई TESLA के साथ मीटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमओ में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में टेस्ला के भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने और इलेक्ट्रिक व्हीकल के नेक्स्ट फेज को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि जनवरी 2024 तक देश में टेस्ला (Tesla) के प्रस्तावित निवेश के लिए अप्रूवल मिल सकता है।
मैन्युफैक्चरिंग और बैटरी स्टोरेज यूनिट लगाना चाहती है TESLA
बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भारत में इलेक्ट्रिक कार के साथ ही बैटरी स्टोरेज सिस्टम बनाना और बेचना चाहते हैं। कंपनी ने इसके लिए भारत सरकार से अप्रूवल मांगा है। 17 मई को भारत सरकार के अधिकारियों और टेस्ला के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें कंपनी ने भारत में EV मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने की इच्छा जताई थी।
जून, 2023 में पीएम मोदी से मिल चुके एलन मस्क
बता दें कि जून, 2023 में एलन मस्क (Elon Musk) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी। इसके बाद मस्क ने कहा था कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के अंदर कहीं ज्यादा संभावनाएं मौजूद हैं। मैं मोदी का प्रशंसक हूं और भारत के फ्यूचर को लेकर बेहद उत्साहित हूं। फोर्ब्स के रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, 230 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।
ये भी देखें :
Canada को ले डूबेगी जस्टिन ट्रुडो की अकड़, हो चुकी शुरुआत
जानें कहां होती है सांपों की खेती, क्या आप जानते हैं 1 ग्राम जहर की कीमत