दिवाली से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ा दिया है। फिच का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था मध्यम अवधि में 6.2 प्रतिशत की दर से ग्रोथ कर सकती है।
Fitch India GDP Forecast: दिवाली से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ा दिया है। फिच का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था मध्यम अवधि में 6.2 प्रतिशत की दर से ग्रोथ कर सकती है। इससे पहले फिच ने कहा था कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रह सकती है।
टॉप-10 उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत की ग्रोथ सबसे ज्यादा
रेटिंग एजेंसी फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपने अनुमान को बढ़ाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है। यानी एजेंसी ने ग्रोथ रेट का अनुमान सीधे-सीधे 70 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है। फिच ने भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाते हुए कहा है कि आने वाले समय में भारत की आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं पूरी दुनिया में सबसे बेहतर रहेंगी। यहां तक कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ टॉप-10 उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा रहने वाली है।
इस वजह से सुधरा भारत का ग्रोथ अनुमान
रेटिंग एजेंसी फिच ने ग्रोथ रेट के अनुमान में बढ़ोतरी का कारण रोजगार के मामले में सुधार को बताया है। पिछले कुछ महीनों में भारत में एम्प्लॉयमेंट रेट में काफी सुधार हुआ है। इसके साथ ही वर्किंग एज पॉपुलेशन के अनुमान में भी सुधार आया है। एजेंसी के मुताबिक, भारत की लेबर प्रोडक्टिविटी का अनुमान भी दूसरे देशों की तुलना में काफी अच्छा है।
चीन और रूस की हालत खस्ता
वहीं, चीन और रूस जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए फिच ने ग्रोथ रेट के अनुमान को घटा दिया है। चीन के लिए ग्रोथ रेट के अनुमान को 5.3 प्रतिशत से घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, रूस के लिए अनुमान को 1.6 प्रतिशत से घटाकर 0.8 प्रतिशत कर दिया है।
भारत के अलावा इन 5 देशों का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने भारत के अलावा कुछ दूसरे देशों के लिए भी ग्रोथ रेट के अनुमान में सुधार किया है। इनमें मैक्सिको, इंडोनेशिया, पोलैंड, ब्राजील और तुर्की शामिल हैं।
ये भी देखें :
दिवाली से पहले मोटी कमाई का आखिरी मौका, जानें वो 9 कंपनियां जो दे रहीं Dividend
खूबसूरती में बहू राधिका पर भारी पड़ीं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें