सार
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाने वाली कई कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड यानी लाभांश भी दे रही हैं। अगर आप भी डिविडेंड का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पोर्टफोलियों में इन 9 कंपनियों के शेयर होने जरूरी हैं।
Dividend Stock: इस समय कंपनियां वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर रही हैं। दूसरी तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाने वाली कई कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड यानी लाभांश भी दे रही हैं। अगर आप भी डिविडेंड का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पोर्टफोलियों में इन 9 कंपनियों के शेयर होने जरूरी हैं। हालांकि, डिविडेंड का फायदा किसी भी इन्वेस्टर को तभी मिलता है, जब वो एक तय तारीख जिसे EX-डिविडेंड डेट कहते हैं उससे पहले उस कंपनी का शेयरहोल्डर हो।
ये 9 कंपनियां देने जा रहीं Dividend
कई कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट अगले हफ्ते यानी 7 नवंबर को है। ऐसे में निवेशकों के पास दिवाली से पहले इन शेयरों में निवेश करके डिविडेंड का फायदा उठाने का आखिरी मौका है। अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाली 9 कंपनियों में कई बड़े स्टॉक्स शामिल हैं। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, जिन 9 कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है, आइए जानते हैं उनके बारे में।
1- ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन
डिविडेंड - 2.5 रुपये प्रति शेयर
2- वैभव ग्लोबल
डिविडेंड - 1.5 रुपये प्रति शेयर
3- वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स
डिविडेंड - 0.5 रुपये प्रति शेयर
4- सुप्रीम इंडस्ट्रीज
डिविडेंड - 8 रुपये प्रति शेयर
5- डीबी कॉर्प
डिविडेंड - 2 रुपए प्रति शेयर
6- मैरिको
डिविडेंड - 3 रुपए प्रति शेयर
7- ओरिएंटल कार्बन
डिविडेंड - 7 रुपये प्रति शेयर
8- सियाराम सिल्क मिल्स
डिविडेंड - 4 रुपये प्रति शेयर
9- सोनाटा सॉफ्टवेयर
डिविडेंड - 7 रुपये प्रति शेयर
क्या होता है Dividend यानी लाभांश?
जब भी कोई कंपनी शेयर धारकों यानी इन्वेस्टर्स को अपने मुनाफे में से जो नगद भुगतान करती है, उसे लाभांश या डिविडेंड कहतें है। मतलब कंपनियां जब भी मुनाफा कमाती हैं, तो उसका कुछ हिस्सा अपने शेयर धारकों में बांटती हैं। डिविडेंड की घोषणा के बाद एक रिकॉर्ड डेट पर कंपनियां लाभांश का भुगतान करती हैं। रिकॉर्ड डेट मतलब इस दिन जिस भी इन्वेस्टर का नाम कंपनी के रिकॉर्ड्स में बतौर शेयरहोल्डर लिखा होता है उसे इसका फायदा मिलता है।
ये भी देखें :
भारत की 7 सबसे दानवीर महिलाएं, एक ने तो हर रोज दिए 46 लाख रुपए
ये हैं भारत के 10 सबसे बड़े दानवीर, एक ने हर दिन दान किए 5.6 करोड़