Gaza पर बमबारी को नरसंहार बता रहा ये देश, इजराइल के विरोध में उठाया ये सख्त कदम

हमास-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन जंग थमती नजर नहीं आ रही है। इसी बीच, साउथ अफ्रीका ने भी अब गाजा पर इजराइल के हमले को नरसंहार बताते हुए उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है।

Israel-Hamas War Update: हमास-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन जंग थमती नजर नहीं आ रही है। इसी बीच, साउथ अफ्रीका ने भी अब गाजा पर इजराइल के हमले को नरसंहार बताते हुए उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका ने तो इजराइल से अपने राजदूत और राजयनिकों को भी वापस बुला लिया है।

दक्षिण अफ्रीका के प्रेसिडेंट ऑफिस के मुताबिक, वहां की सरकार ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से अपने सभी डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका की सरकार का कहना है कि इजराइल को गाजा पट्टी पर तत्काल प्रभाव से हमले रोकते हुए सीजफायर करना चाहिए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कई बड़े शहरों में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और इजराइली दूतावासों के बाहर फिलिस्तीनियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Latest Videos

इजराइल का एक्शन सामूहिक नरसंहार

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की इंटरनेशनल रिलेशन मिनिस्टर नालेदी पेंडोर ने कहा- हम फिलिस्तीन खासकर गाजा में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की हत्या से बेहद दुखी हैं। हमें लगता है कि इजराइल का रिएक्शन एक तरह से गाजा के लोगों को सामूहिक तौर पर दंडित करने की तरह है, जबकि दोषी सिर्फ हमास है।

दक्षिण अफ्रीकी सरकार के फिलिस्तीनियों से अच्छे रिश्ते

दक्षिण अफ्रीका में अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार है। इस पार्टी के फिलस्तीनी के साथ अच्छे रिलेशन हैं। बता दें कि इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई जब हमास के आतंकियों ने अचानक इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेटों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, हमास के आतंकी हवा और जमीन से भी इजराइल में घुस गए और 1400 लोगों की हत्या कर 250 नागरिकों को बंधक बना लिया। इसके जवाब में इजराइल ने हमास का समूल नाश करने की ठानी है। इजराइली सेना के जवाबी हमले में अब तक गाजा में 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

ये भी देखें : 

Canada को ले डूबेगी जस्टिन ट्रुडो की अकड़, इस कंपनी के डूबने से हुई शुरुआत

इजराइली एक्ट्रेस की बात से तिलमिलाए कट्टरपंथी, जानें क्या कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts