भर-भरके रिटर्न देने वाला स्टॉक रुला रहा खून के आंसू! ऑलटाइम हाई से 52% टूटा

Published : Mar 03, 2025, 08:59 PM IST
Share Market

सार

IREDA के शेयर में ऑलटाइम हाई से 52% की गिरावट, दो महीने में 33% टूटा। क्या यह गिरावट जारी रहेगी या फिर वापसी करेगा शेयर?

IREDA Stock Performance: सितंबर, 2024 से शुरू हुई गिरावट ने शेयर बाजार में दिग्गज स्टॉक्स की भी खूब परीक्षा ली है। सरकारी फाइनेंस सर्विस कंपनी इरेडा (IREDA) के शेयर भी इस गिरावट में नहीं बच पाया। शुरुआती दौर में निवेशकों को भर-भरके रिटर्न देने वाली इस कंपनी में पैसा लगाकर अब निवेशक खुद को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। इसकी वजह इसके ऑलटाइम हाई से आई रिकॉर्ड गिरावट है।

ऑलटाइम हाई से 52% टूटा IREDA का शेयर

IREDA के शेयर में अपने ऑलटाइम हाई से अब तक 52 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 310 रुपए का है। वहां से शेयर 147 रुपए पर आ चुका है। यानी तब से अब तक शेयर अपने उच्चतम स्तर से आधे से भी कम हो चुका है।

2 महीने में 33% टूट चुका IREDA का स्टॉक

इरेडा के शेयर की बात करें तो 2025 में अभी सिर्फ 2 महीने यानी जनवरी-फरवरी में ही शेयर करीब 33% तक टूट चुका है। स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 121 रुपए का है। सोमवार 3 मार्च को शेयर 5.52% की गिरावट के साथ 147.30 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा-डे के दौरान शेयर एक समय 8 प्रतिशत तक टूट गया था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी देखने को मिली। चार्ट में इस स्टॉक का RSI 27 चल रह है, जो कि इसे ओवरसोल्ड जोन में बताता है।

कब हुई थी IREDA की लिस्टिंग

बता दें कि इरेडा का स्टॉक 29 मई, 2023 को BSE पर 50 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था। वहीं लिस्टिंग के दिन ये 60 रुपए पर क्लोज हुआ था। IREDA के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 32 रुपये था। 1 जनवरी, 2025 को इरेडा का स्टॉक 221.80 रुपये पर था, जो कि 3 मार्च तक आते-आते टूटकर 147 रुपए पर आ गया।

टारगेट प्राइस से भी नीचे पहुंचा IREDA

इरेडा का शेयर फिलहाल अपने टारगेट प्राइस से भी नीचे जा चुका है। फिलिप सिक्योरिटीज ने स्टॉक को 150 रुपए का टारगेट दिया था, लेकिन ये उसके भी नीचे फिसल चुका है। लगातार गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी काफी कम हो चुका है। फिलहाल इसका M-CAP 39,590 करोड़ रुपए है। वहीं शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। हालांकि, ICICI Direct ने शेयर के लिए 250 रुपए का टारगेट दिया है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें