युद्ध का असर अब इजरायल की करेंसी शेकेल पर पड़ने लगा है। 5 दिन में इजराइली मुद्रा को तगड़ा नुकसान हुआ है। यह डॉलर के मुकाबले धराशाई हो गई है। शेकेल की वैल्यू कई सालों में सबसे निचले स्तर पर आ गई है।
बिजनेस डेस्क : इजराइल और फिलिस्तीन के बीच पांचवे दिन भी जंग (Israel Palestine war) जारी है। हमास (Hamas) हमले के बाद शुरू हुआ युद्ध कब तक चलेगा, इसका कोई अंदाजा नहीं है। इस युद्ध की वजह से पश्चिम एशिया का माहौल पूरी तरह गर्म है। इस वॉर का असर अब इजरायल की करेंसी शेकेल (Israel Currency Shekel) पर पड़ने लगा है। 5 दिन में इसको तगड़ा नुकसान हुआ है और यह धराशाई हो गई है। इजराइली करेंसी की वैल्यू कई सालों में सबसे निचले स्तर पर आ गई है।
इजरायल की करेंसी को कितना नुकसान
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार यानी 9 अक्टूबर को इजरायल की करेंसी शेकेल में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। यह गिरावट मार्च 2020 के बाद किसी एक दिन में शेकेल की वैल्यू में सबसे बड़ी है। आज बुधवार यानी 11 अक्टूबर को भी शेकेल की कीमत पर दबाव देखने को मिल रहा है। अभी एक डॉलर के मुकाबले शेकेल की वैल्यू गिर गई है और चार के करीब पहुंच गई है। 7-8 साल में यह शेकेल की सबसे कम कीमत है। शेकेल की गिरती वैल्यू को लेकर सोमवार को बैंक ऑफ इजरायल ने कहा कि वह ओपन मार्केट में 30 बिलियन डॉलर के बराबर विदेशी मुद्रा बेचने जा रही है।
11 फीसदी गिरी इजराइल की मुद्रा
इजरायल की करेंसी शेकेल के भाव में इस साल 2023 में अब तक 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में इस साल डॉलर के भाव में भी पहले की तुलना में तेजी देखने को मिली है। इसकी की वजह से करीब-करीब सभी एशियाई करेंसी 2023 दबाव में है। इसके बाद पश्चिमी एशियाई देश में जंग के हालात में शेकेल की वैल्यू नीचे आई है। अब वैल्यू 2016 की शुरुआत के बाद सबसे निचले लेवल पर आ गई है।
इजराइल जंग का असर सोने पर कितना
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल-हमास जंग की वजह से इजरायल के सॉवरेन बॉन्ड पर असर हुआ है। डिफॉल्ट को लेकर देश के सॉवरेन बॉन्ड को इंश्योर करने की लागत भी पहले से काफी बढ़ गई है। एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस के आंकड़ों के अनुसार, पांच साल के क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में 0.93 प्रतिशत की तेजी है। यह बॉन्ड इश्यूअर के डिफॉल्ट होने पर बॉन्ड होल्डर को भुगतान करता है।
इजराइल-फिलिस्तीन जंग का इन देशों पर असर
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग का असर अब दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इजरायल के शेयर बाजार काफी प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा लेबनान, जॉर्डन और मिस्र जैसे पड़ोसी देशों के शेयर बाजार, बॉन्ड बाजार और करेंसी पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें
जानें हर महीने कितनी है एक इजरायली की सैलरी, साल में इतनी कमाई