
Stocks to Buy: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी 11 जुलाई को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और कंपनियों के पहली तिमाही के निराशाजनक नतीजों ने निवेशकों की धारणा सेंटिमेंट पर गहरा असर डाला। इसके चलते शुक्रवार को सेंसेक्स 690 अंक या 0.83% गिरकर 82,500.47 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स 205 अंक या 0.81% की गिरावट के साथ 25,149.85 पर बंद हुआ।
च्वॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार की धारणा कमजोर हो गई है, क्योंकि निफ्टी-50 इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 25,250 के अहम सपोर्ट लेवल से नीचे फिसल गया है। निफ्टी के लिए अगला अहम सपोर्ट 24,900 के लेवल पर है। ऐसे में निवेशकों को स्टॉक-स्पेसिफिक नजरिया बनाए रखने की जरूरत है। खासकर उन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए जो टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं। सुमीत बागड़िया ने सोमवार 14 जुलाई को निवेशकों के लिए तीन स्टॉक रेकमंड किए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
IPO Alert: सावन शुरू होते ही कमाई के 9 बड़े मौके! करके रखें पैसों का बंदोबस्त
Smartworks IPO: लिस्टिंग से पहले ही बंपर मुनाफे में पहुंचा स्टॉक, जानें कितना हुआ GMP
सुमीत बागड़िया के पहले स्टॉक में जयप्रकाश पावर वेंचर्स का स्टॉक है। उन्होंने इसे 23.63 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 25.52 रुपए है। वहीं, 22.80 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है। बता दें कि जेपी पावर का शेयर अडानी ग्रुप के साथ होने वाली डील को लेकर काफी चर्चा में है।
दूसरा स्टॉक सरकारी कंपनी एनएचपीसी का है। इसे 88.05 के लेवल पर खरीदने की सलाह है। टारगेट प्राइस 94.21 रुपए का है। वहीं, इस शेयर के लिए 84.96 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पर 64.81 रुपए के लेवल पर खरीदारी की सलाह दी गई है। इसका टारगेट प्राइस 69.34 का है। वहीं, इस शेयर के लिए स्टॉपलॉस 62.54 रुपए रखना है।
(खबर में दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि कोई निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)