
Krishna Janmashtami 2025 Small Business Ideas : आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। मथुरा-वृंदावन से लेकर काशी-प्रयाग तक हर जगह कन्हैया के जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। यह सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए लाखों कमाने का गोल्डन अवसर भी है। अगर आप भी इस मौके पर पैसे कमाना चाहते हैं, तो कुछ छोटे बिजनेस से अच्छा मुनाफा बना सकते हैं। यहां जानिए 7 स्मार्ट आइडियाज...
जन्माष्टमी पर लोग अपने घरों, मंदिरों और पंडालों को रंग-बिरंगे डेकोरेटिव्स आइटम्स से सजाते हैं। इस समय फेस्टिवल-थीम्ड आइटम्स की मांग बहुत बढ़ जाती है। आप गट्टे, झूले, रंग-बिरंगी लाइट्स, कृष्ण-मुरली की सजावट और पेंटेड मुरल्स बेच सकते हैं। सोशल मीडिया, वॉट्सऐप ग्रुप्स और लोकल मार्केट के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें। इस तरह आप सिर्फ इस फेस्टिवल में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढें- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों फोड़ते हैं मटकी, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?
जन्माष्टमी पर भक्त मिठाई और प्रसाद खरीदने को प्रॉयरिटी देते हैं। आप घर पर पेड़ा, लड्डू, खीर, पनीर बर्फी या विशेष फलाहारी स्नैक्स तैयार कर सकते हैं। इसे लोकल मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए भी बेच सकते हैं। अगर आप इस मौके पर समय से पहले प्रोडक्ट तैयार कर लेते हैं, तो ऑर्डर्स की कोई कमी नहीं होगी।
आजकल लोग पर्यावरण को लेकर काफी अवेयर हैं। इस वजह से प्लास्टिक-फ्री और इको-फ्रेंडली पूजा आइटम्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। मिट्टी की मूर्तियां, थाली सजावट और मूंगफली बेस्ड डेकोरेशन इसमें शामिल हैं। सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए इन्हें प्रमोट करना बेहद आसान है और लोग इन्हें पसंद भी करते हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोग अपने दोस्तों और परिवार को स्पेशल गिफ्ट्स देना चाहते हैं। आप कृष्णा-थीम वाले कार्ड्स, पेंटिंग्स या हैंडीमेड गिफ्ट सेट तैयार कर सकते हैं। इन्हें आप Etsy, इंस्टाग्राम और फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेच सकते हैं। क्रिएटिव और यूनिक प्रोडक्ट्स हमेशा ज्यादा बिकते हैं और यह आपके लिए अच्छी कमाई का जरिया बन सकते हैं।
इसे भी पढें- Janmashtami Rangoli Designs: फूल और रंगों से सजाएं नंदलाल, जन्माष्टमी में बनाएं 3 रंगोली डिजाइन
बालकृष्ण की झूलों की डिमांड इस दिन बहुत ज्यादा होती है। लकड़ी या मेटल के झूले और रंग-बिरंगे बैकड्रॉप्स लोकल मार्केट और मंदिरों के पास स्टॉल लगाने के लिए परफेक्ट हैं। अगर आप इन्हें ऑनलाइन भी प्रमोट करें, तो लोग प्री-बुकिंग के लिए जल्दी आ जाएंगे।
बच्चों और महिलाओं के लिए राधा-कृष्ण कॉस्ट्यूम्स इस दिन बहुत बिकते हैं। बालकृष्ण-राधा ड्रेसेस और फेस्टिवल थीम टी-शर्ट्स की मांग जन्माष्टमी के समय सबसे ज्यादा होती है। लोकल मार्केट के साथ-साथ इंस्टाग्राम शॉपिंग भी इस समय ज्यादा फायदेमंद होता है।
जन्माष्टमी पर बहुत से लोग वर्चुअल इवेंट्स में भी हिस्सा लेते हैं। आप पेंटिंग क्लास, मूर्ति बनाने की क्लास या कृष्णा स्टोरी टेलिंग जैसी ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित कर सकते हैं। जूम या गूगल मीट से पेड वर्कशॉप करना बेहद आसान है। लिमिटेड सीट और प्री-बुकिंग की स्ट्रैटजी से अच्छा प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।