हर घंटे 67 करोड़ कमाता है ये शख्स, अंबानी से दोगुनी-अडानी से 3 गुना ज्यादा दौलत

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अमेजन के मालिक जेफ़ बेजोस हर घंटे 67 करोड़ रुपए कमाते हैं, जो उनके सालाना वेतन से 100 गुना ज़्यादा है। वे मुकेश अंबानी से दोगुने और गौतम अडानी से तीन गुना ज्यादा दौलत के मालिक हैं।

बिजनेस डेस्क। हम अक्सर सुनते हैं कि फलां कंपनी में फलां शख्स का पैकेज 50 लाख रुपए है। यानी महीने में उसकी सैलरी लाखों रुपए हुई। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई शख्स महज हर घंटे 67 करोड़ रुपए कमा रहा है। भले ही इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो, लेकिन ये हकीकत है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अमेजॉन के मालिक जेफ बेजॉस की हर घंटे की कमाई कई लोगों के जीवन भर की दौलत से भी कई गुना ज्यादा है।

हर घंटे की कमाई 8 मिलियन डॉलर

Inc.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में जेफ बेजोस ने हर घंटे करीब 8 मिलियन डॉलर (67.20 करोड़ रुपए) की कमाई की है। जेफ बेजोस का कहना है- अमेजन का सीईओ रहते हुए और उस पद से हटने के बाद भी उन्होंने अपना वेतन नहीं बढ़ाया है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि अमेजन में उनकी हिस्सेदारी से ही इतनी कमाई हो जाती है कि उन्हें अपना वेतन बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती।

Latest Videos

सालाना वेतन से 100 गुना ज्यादा हर घंटे कमाते हैं बेजोस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेफ बेजोस का सालाना वेतन 80 हजार डॉलर यानी 67 लाख रुपए है। वहीं, उनकी हर एक घंटे की कमाई 67 करोड़ रुपए है। यानी उनकी साल भर की तनख्वाह भी एक घंटे में कमाए गए पैसों से 100 गुना कम है।

अंबानी से दोगुने तो अडानी से तीन गुना ज्यादा अमीर

Amazon के मुखिया जेफ बेजोस एलन मस्क के बाद न सिर्फ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं, बल्कि वो भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से दोगुने अमीर हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, जेफ बेजोस के पास 246 अरब डॉलर की नेटवर्थ है, जबकि मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 96.7 अरब डॉलर है। इतना ही नहीं, बेजोस भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी से भी तीन गुना ज्यादा दौलतवाले हैं। अडानी की कुल नेटवर्थ 82.1 अरब डॉलर है।

दुनिया के सबसे अमीर यहूदी भी हैं जेफ बेजोस

12 जनवरी, 1964 को पैदा हुए जेफ बेजोस के पास अमेजॉन कंपनी में अब भी 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। बेजोस को बचपन से ही ये जानने में रुचि थी कि कौन-सी चीज कैसे काम करती है। इसके लिए उन्होंने अपने पैरेंट्स के गैराज को लैबोरेटरी में बदल दिया। बाद में 5 जुलाई, 1994 को सिएटल के अपने उसी गैरेज से अमेजॉन की नींव रखी। हालांकि 5 जुलाई, 2021 को उन्होंने CEO का पद छोड़ दिया और कंपनी में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन गए। उन्हें दुनिया का सबसे अमीर यहूदी शख्स भी माना जाता है।

ये भी देखें : 

कहानी उस शेयर की, जिसने बोनस से ही बना दिया अरबपति...दे चुका 22 गुना रिटर्न

जीरो से करोड़ों तक: एक ट्रेडर की रोलरकोस्टर कहानी, कैसे सबकुछ गवां बना करोड़पति

Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव