लिस्टिंग से पहले बवाल काट रहा शेयर, खुलते ही कितना मुनाफा कराएगा Mobikwik?

Published : Dec 16, 2024, 09:18 PM IST
Mobikwik ipo gmp

सार

Mobikwik IPO ग्रे मार्केट में 59% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ये एक पॉजिटिव संकेत है। स्टॉक की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी, जिसे लेकर निवेशक खासे उत्साहित हैं। 

Mobikwik IPO GMP: फिनटेक कंपनी Mobikwik के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। यही वजह है कि ये स्टॉक 125 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। शेयर मार्केट में इसकी लिस्टिंग 18 दिसंबर हो होनी है। हालांकि, लिस्टिंग से पहले ही मोबिक्विक का स्टॉक ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। जिस तरह निवेशकों ने बढ़-चढ़कर इस स्टॉक में पैसा लगाया है, उसे देखते हुए एक्सपर्ट्स भी आईपीओ की शानदार लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे हैं।

ग्रे मार्केट में किस भाव पर ट्रेड कर रहे Mobikwik के शेयर

ग्रे मार्केट में मोबिक्विक का शेयर फिलहाल 59% से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इस लिहाज से शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 279 रुपए से 165 रुपए प्लस पर खुल सकता है। हालांकि, GMP को केवल एक अनुमान माना जाता है। जरूरी नहीं कि शेयर की जो वैल्यू ग्रे मार्केट में हो, लिस्टिंग भी उसी पर होगी। लेकिन ये एक पॉजिटिव संकेत जरूर देता है।

IPO के जरिये 572 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

बता दें कि Mobikwik के आईपीओ के जरिये कंपनी 572 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने 2,05,01,792 नए इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इस IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत एक भी शेयर नहीं बेचा जा रहा है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 265 से 279 रुपए के बीच था। वहीं, इश्यू को आखिरी दिन तक कुल 125.69 गुना बोलियां मिली थीं। आईपीओ को सबसे ज्यादा 141.78 गुना बोलियां रिटेल कैटेगरी में मिली थीं। वहीं, QIB कैटेगरी में इसे 125.82 गुना, जबकि NII कैटेगरी में इश्यू 114.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कौन हैं Mobikwik के फाउंडर्स

Mobikwik कंपनी की स्थापना 15 साल पहले यानी अप्रैल, 2009 में हुई थी। इस कंपनी के फाउंडर बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू हैं। कंपनी का हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है। कंपनी का मुख्य काम ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड कराना है। मोबिक्विक ने 2012 में एक डिजिटल वॉलेट सिस्टम लॉन्च किया, जिसके जरिये यूजर्स तमाम तरह के बिल पेमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट के साथ ही दूसरे भी कई भुगतान कर सकते हैं। अब कंपनी डिजिटल क्रेडिट, निवेश और इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट भी प्रोवाइड कराती है।

ये भी देखें : 

जीरो से करोड़ों तक: एक ट्रेडर की रोलरकोस्टर कहानी, कैसे सबकुछ गवां बना करोड़पति

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन