मोबाइल यूजर्स को अगले महीने महंगाई का झटका लगने वाला है। रिलायंस जियो ने गुरुवार 27 जून को प्रीपेड प्लान पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है।
मोबाइल यूजर्स को अगले महीने महंगाई का झटका लगने वाला है। रिलायंस जियो ने गुरुवार 27 जून को प्रीपेड प्लान पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। 3 जुलाई से रिलायंस जियो नए 5G प्लान पेश करने जा रहा है। बता दें कि ये पिछले 2 साल में पहली बढ़ोतरी है। बता दें कि जियो के बाद एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी रिचार्ज प्लान महंगे कर सकते हैं।
Jio के नए मंथली प्लान: जानें किसमें कितना इजाफा
रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, अभी मौजूद 155 रुपए वाले प्लान में 2जीबी डेटा और 28 दिन की वैलेडिटी मिलती है। नए प्लान में इसकी कीमत 189 रुपए हो जाएगी। इसी तरह 209 रुपए वाला प्लान 249 रुपए, 239 वाला प्लान 299 रुपए, 299 वाला प्लान 349 रुपए, 349 वाला प्लान 399 रुपए और 399 वाला प्लान 449 रुपए का हो जाएगा।
2 महीने की वैलेडिटी वाले प्लान के नए रेट
इसी तरह 2 महीने यानी 56 दिन की वैलेडिटी वाले प्लान्स में अभी 479 रुपए वाले रिचार्ज पर रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलता है। नए प्लान में ये रिचार्ज 579 रुपए का होगा। इसी तरह, 533 वाला प्लान 629 रुपए का हो जाएगा।
3 महीने की वैलेडिटी वाले प्लान में क्या बदलाव?
3 महीने यानी 84 दिन की वैलेडिटी में अभी मौजूदा प्लान 395 रुपए का था, जिसमें 6 जीबी डेटा मिलता था। हालांकि, अब नए रेट में ये रिचार्ज 479 का होगा। इसी तरह 666 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब ये 799 रुपए का हो जाएगा। इसी तरह 719 वाला रिचार्ज अब 859 रुपए का और 999 वाला 1199 का हो जाएगा।
कितने महंगे हुए Jio के एनुअल प्लान?
वहीं, सालाना प्लान की बात करें तो 1559 वाला रिचार्ज अब 1899 में होगा। इसमें 336 दिनों तक 24 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 2999 वाला रिचार्ज अब 3599 में मिलेगा। इसमें 365 दिनों तक रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलता है।
ये भी देखें :
दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है एंटीलिया, जानें 27वीं मंजिल से जुड़ा एक खास सीक्रेट