JioBlackRock NFO: सिर्फ ₹100 में 5 पावरफुल इंडेक्स फंड्स में निवेश का मौका, देखें लिस्ट

Published : Aug 05, 2025, 12:54 PM IST
JioBlackRock NFO Launch

सार

JioBlackRock NFO Launch: जियोब्लैकरॉक के NFO में महज 100 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। ये जियो फाइनेंस ऐप समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। ये फंड्स सभी तरह के निवेशकों के लिए डिजाइन किए गए हैं। इस आर्टिकल में जानिए हर एक डिटेल्स... 

How to Invest in JioBlackRock NFO: जियो और ब्लैकरॉक की पार्टनरशिप से बनी जियोब्लैकरॉक असेट मैनेजमेंट (JioBlackRock Asset Management) ने भारतीय निवेशकों के लिए 5 नए इंडेक्स फंड्स (Index Funds) लॉन्च किए हैं। ये फंड न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के जरिए 5 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक खुले रहेंगे। इसमें 100 रुपए जैसे छोटे अमाउंट से निवेश कर सकते हैं। ये NFO उन भारतीयों के लिए खास है जो निवेश की दुनिया में डिजिटल रूप से कदम रखना चाहते हैं। इस NFO में एक साथ 5 पावरफुल इंडेक्स फंड्स पेश किए गए हैं, जो छोटे निवेशकों से लेकर बड़े पोर्टफोलियो होल्डर्स तक, सभी के लिए डिजाइन किए गए हैं।

JioBlackRock NFO क्या है?

NFO ओपनिंग डेट- 5 अगस्त 2025

NFO क्लोजिंग डेट- 12 अगस्त 2025

लॉन्च किए गए फंड्स- 5 इंडेक्स फंड्स

न्यूनतम निवेश- 100 रुपए से शुरू

अवेलबिलिटी- JioFinance ऐप सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स पर

मकसद- डिजिटल इंडिया के निवेशकों के लिए लो-कॉस्ट और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ सॉल्यूशंस देना है।

इसे भी पढ़ें- Aditya Infotech Share Listing: शेयर मार्केट में हिट एंट्री, अब आगे क्या?

JioBlackRock के 5 Index Funds कौन-कौन से हैं?

Nifty 50 Index Fund

  • भारत की टॉप 50 कंपनियों में निवेश
  • बड़े और भरोसेमंद ब्रांड्स का एक्सपोजर
  • लार्ज कैप स्टेबिलिटी के लिए बेहतरीन विकल्प

Nifty Next 50 Index Fund

  • निफ्टी 50 के बाद की अगली 50 बड़ी कंपनियों में निवेश
  • फ्यूचर लार्ज कैप्स को पकड़ने का मौका

Nifty Midcap 150 Index Fund

  • मिड-साइज कंपनियों से ग्रोथ कैप्चर करने का अवसर
  • बैलेंस्ड रिस्क-रिवार्ड रेश्यो

Nifty Smallcap 250 Index Fund

  • देश की उभरती हुई छोटी कंपनियों में निवेश
  • इनोवेशन और फास्ट ग्रोथ सेक्टर में एक्सपोजर

Nifty 8-13 Year G-Sec Index Fund

  • 8-13 साल के पीरियड वाले सरकारी बॉन्ड्स में निवेश
  • पोर्टफोलियो में स्थिरता और सुरक्षित इनकम का टच

इसे भी पढ़ें- NSDL IPO Listing Price Prediction: कितने पर लिस्ट होगा शेयर? GMP ने दिया बड़ा हिंट

JioBlackRock NFO में कौन निवेश कर सकता है?

  • नए निवेशकों के लिए कम लागत वाली एंट्री
  • एक्सपीरिएंस निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन
  • SIP, Lump Sum दोनों तरीकों से निवेश कर सकते हैं

JioBlackRock NFO में कहां से और कैसे करें निवेश?

आप इन एनएफओ में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए निवेश कर सकते हैं। इनमें जियोफाइनेंस ऐप, ग्रो, INDmoney, धन, जिरोधा, पेटीएम और Kuvera जैसे सभी सेबी रजिस्टर्ड RIAs (Registered Investment Advisors) शामिल हैं।

JioBlackRock की स्ट्रैटजी क्या है?

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक का ये 50:50 जॉइंट वेंचर भारत के आम और डिजिटल निवेशकों के लिए ग्लोबल लेवल की टेक्नोलॉजी, रिस्क मैनेजमेंट और मार्केट नॉलेज लेकर आया है। CEO सिड स्वामीनाथन के अनुसार, ये फंड्स हर तरह के निवेशकों के लिए डिजाइन किए गए हैं।

JioBlackRock क्यों है खास?

  • BlackRock की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एक्सपर्टीज
  • Jio की डिजिटल पहुंच और लोकल इनसाइट
  • भरोसेमंद टेक्नोलॉजी और आसान एक्सेस
  • टांसपरेंसी और लॉन्ग टर्म के रिटर्न पर फोकस

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार