
NSDL IPO Current GMP : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ 1 अगस्त को बंद हो गया और 4 अगस्त को इसका अलॉटमेंट स्टेटस भी फाइनल कर दिया गया। 4,011 करोड़ रुपए के इस मेगा इश्यू को इनवेस्टर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब सभी की निगाहें लिस्टिंग डे और ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर टिकी हैं। अगर आपने एनएसडीएल आईपीओ में निवेश किया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद जरूरी है। जानिए हर एक डिटेल्स, लिस्टिंग डेट और करंट जीएमपी...
IPO साइज- 4,011 करोड़ रुपए
इश्यू प्राइस- 800 रुपए प्रति शेयर
ओपनिंग डेट- 30 जुलाई 2025
क्लोजिंग डेट- 1 अगस्त 2025
IPO टाइप- 100% ऑफर फॉर सेल (OFS), NSDL को कोई फंड नहीं मिलेगा।
टोटल शेयर्स ऑफर- 5.01 करोड़
इसे भी पढ़ें- Tata Stock Split: 10 हिस्सों में बंटेगा टाटा ग्रुप की कंपनी का एक शेयर, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
QIBs (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स)- 103.97 गुना
HNIs (High Net Worth Individual)- 34.98 गुना
RIIs (Retail Individual Investors)- 7.73 गुना
एंकर इन्वेस्टर्स से फंड- 1,201 करोड़ रुपए
अलॉटमेंट फाइनल डेट- 4 अगस्त 2025
डीमैट में शेयर क्रेडिट- 5 अगस्त तक
रिफंड (अगर शेयर नहीं मिले)- 5 अगस्त से शुरू
लिस्टिंग डेट BSE/NSE- 6 अगस्त 2025
पहला तरीका
दूसरा तरीका
इसे भी पढ़ें- 535 रुपए तक जा सकता है ITC Share: जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउसेस कर रहे हैं बाय रिकमेंड
NSDL IPO के लिए ग्रे मार्केट में हलचल तेज हो चुकी है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 126 रुपए प्रति शेयर चल रहा है। चूंकि IPO का इश्यू प्राइस 800 रुपए था, ऐसे में लिस्टिंग प्राइस की उम्मीद करीब 926 रुपए तक की जा रही है। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 15% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि, आपको यह जानना जरूरी है कि GMP एक अनऑफिशियल इंडिकेटर होता है। यह डिमांड और मार्केट सेंटिमेंट्स के आधार पर लगातार बदलता रहता है। इसलिए, निवेश का निर्णय लेते समय केवल GMP पर भरोसा करना सही नहीं है। मार्केट एक्सपर्ट्स हमेशा सलाह देते हैं कि लिस्टिंग से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और लॉन्ग टर्म पोटेंशियल को भी ध्यान में रखा जाए।
इस आईपीओ में सिर्फ OFS था, यानी NSE, एसबीआई, HDFC बैंक, IDBI बैंक, यूनियन बैंक और SUUTI जैसे संस्थानों ने अपने शेयर बेचे। NSDL को इस इश्यू से कोई कैश नहीं मिला, लेकिन इससे कंपनी को मार्केट वैल्यू और ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए आंकड़े, GMP, लिस्टिंग अनुमान और अन्य डिटेल्स बाजार की रिपोर्ट्स पर बेस्ड हैं। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।