Aditya Infotech Share Listing: शेयर मार्केट में हिट एंट्री, अब आगे क्या?

Published : Aug 05, 2025, 11:27 AM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 11:28 AM IST
share market

सार

Aditya Infotech Share: सीपी प्लस ब्रांड वाली आदित्य इंफोटेक ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। 675 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1,018 रुपए की लिस्टिंग से इनवेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न मिला है। कंपनी की फाइनेंशियल ग्रोथ भी मजबूत रही है।

Aditya Infotech Share Price : आदित्य इंफोटेक के शेयरों ने 5 अगस्त 2025 को बाजार में शानदार एंट्री ली। NSE पर 1,015 रुपए और BSE पर 1,018 रुपए के भाव पर लिस्ट होकर इसने निवेशकों को 50% से ज्यादा का लिस्टिंग गेन दिया। 675 रुपए के इश्यू प्राइस पर मिले इस IPO में इनवेस्टर्स ने बंपर भरोसा जताया था और अब लिस्टिंग ने भी बाजार को सरप्राइज कर दिया है। आइए जानते हैं डिटेल्स....

Aditya Infotech Share की लिस्टिंग कितने पर हुई?

टोटल आईपीओ साइज- 1,300 करोड़ रुपए

इश्यू प्राइस- 675 रुपए प्रति शेयर

लिस्टिंग प्राइस (NSE)- 1,015 रुपए (50.37% प्रीमियम)

लिस्टिंग प्राइस (BSE)- 1,018 रुपए (50.81% प्रीमियम)

बिडिंग पीरियड- 29 से 31 जुलाई 2025

ओवरसब्सक्रिप्शन- 106.23 गुना

एंकर इंवेस्टमेंट- 582.30 करोड़ रुपए (28 जुलाई को)

इसे भी पढ़ें- 535 रुपए तक जा सकता है ITC Share: जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउसेस कर रहे हैं बाय रिकमेंड

Aditya Infotech IPO: किसने कितना सब्सक्राइब किया?

QIB (संस्थागत निवेशक)- 140.50 गुना

NII (हाई निवेशक)- 75.93 गुना

रिटेल इन्वेस्टर्स- 53.81 गुना

एम्प्लॉइज कोटा- 9.01 गुना

टोटल डिमांड- 113.04 करोड़ शेयर्स के लिए आवेदन, जबकि सिर्फ 1.06 करोड़ शेयर उपलब्ध थे

IPO स्ट्रक्चर: कौन बेच रहा था और क्यों?

फ्रेश इश्यू- 500 करोड़ रुपए (0.74 करोड़ शेयर), इस राशि से कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट खर्चों में मदद ली जाएगी।

ऑफर फॉर सेल (OFS)- 800 करोड़ रुपए (1.19 करोड़ शेयर)

शेयर बेचने वाले- आदित्य खेमका, ऋषि खेमका, आनंदमय खेमका, श्रद्धा खेमका, HUF मेंबर्स

Aditya Infotech क्या करती है?

आदित्य इंफोटेक लिमिटेड, 'सीपी प्लस' ब्रांड के तहत काम करती है और यह भारत की टॉप सर्विलांस और स्मार्ट सिक्योरिटी सॉल्यूशन कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स में एआई बेस्ड कैमरा सिस्टम , स्मार्ट वाई-फाई कैमरे, 4G कैमरे, डैश कैम, बॉडी-वॉर्न कैमरे, थर्मल, आईआर और एडवांस्ड नेटवर्क कैमरे, HD एनालॉग और IoT बेस्ड सॉल्यूशन शामिल हैं। कंपनी 550 से ज्यादा शहरों में 2,986 से ज्यादा SKUs के साथ एक्टिव है।

इसे भी पढ़ें- Tata Stock Split: 10 हिस्सों में बंटेगा टाटा ग्रुप की कंपनी का एक शेयर, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Aditya Infotech फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कैसी है?

रेवेन्यू (FY25)- 3,111.87 करोड़ रुपए (YoY ग्रोथ- 11.84%)

प्रॉफिट (FY25)- 351.36 करोड़ रुपए (FY24 में ₹115.17 करोड़)

बढ़ती प्रॉफिटेबिलिटी और कस्टमर बेस के चलते कंपनी की वैल्यू में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है।

IPO में मिनिमम इंवेस्टमेंट कितना था?

लॉट साइज- 22 शेयर

मिनिमम इंवेस्टमेंट (रिटेल- 14,080 रुपए

एम्प्लॉइज को 60 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट मिला।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए आंकड़े, GMP, लिस्टिंग अनुमान और अन्य डिटेल्स बाजार की रिपोर्ट्स पर बेस्ड हैं। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन