वित्त वर्ष 2023-2024 की चौथी तिमाही में JSW Steel लिमिटेड का मुनाफा घट गया है। बावजूद इसके कंपनी ने अपने शेयरधारकों को मोटा डिविडेंट देने का ऐलान किया है।
JSW Steel Quarter 4 Results: भारत की स्टील निर्माता कंपनी JSW Steel लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा घट गया है। हालांकि, बावजूद इसके कंपनी ने अपने शेयरधारकों को मोटा डिविडेंट देने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी शेयरहोल्डर्स को 7.30 रुपए प्रति शेयर लाभांश देगी।
चौथी तिमाही में मुनाफा घटकर 1,299 करोड़
वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में JSW स्टील का मुनाफा सालाना आधार पर 65% घटकर 1299 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3664 करोड़ रुपए रहा था।
रेवेन्यू में भी आई गिरावट
JSW स्टील के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 1.47% की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 46,269 करोड़ रुपए रहा। वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 46,962 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, ये गिरावट मामूली है।
वित्त वर्ष 2024 में ओवरऑल 112% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट
पूरे वित्त वर्ष यानी 2023-2024 के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध मुनाफा 112 प्रतिशत बढ़कर 8,812 करोड़ रुपए हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान ये 4,144 करोड़ रुपए था। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में का शुद्ध राजस्व बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 में ये 1.65 लाख करोड़ रुपए रहा था।
शेयरधारकों को 7.30 रुपए डिविडेंड देगी कंपनी
JSW स्टील ने अपने शेयरधारकों को 7.30 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। चौथी तिमाही में मुनाफा घटने के बावजूद कंपनी निवेशकों को लाभांश दे रही है। बता दें कि चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद JSW स्टील का शेयर करीब 2.37% बढ़कर 907.45 रुपए पर क्लोज हुआ। पिछले एक साल में इसने करीब 30% का रिटर्न दिया है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 2.22 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।
ये भी देखें :