करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस का 50% हिस्सा बेचा, जानें खरीदने वाला कौन?

आदर पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह सौदा कुल 1000 करोड़ रुपये में हुआ है। करण जौहर कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष और क्रिएटिव हेड बने रहेंगे।

मुंबई: उद्योगपति आदर पूनावाला ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट (जिसे सामूहिक रूप से धर्मा कहा जाता है) में 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। धर्मा प्रोडक्शंस ने बताया कि यह सौदा कुल 1000 करोड़ रुपये में हुआ है, जिसमें आदर पूनावाला की सेरेन एंटरटेनमेंट भी शामिल है। कंपनी के बाकी 50% हिस्सेदारी करण जौहर के पास रहेगी और वे कार्यकारी अध्यक्ष और क्रिएटिव हेड बने रहेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व मेहता, करण के साथ मिलकर कंपनी का नेतृत्व करेंगे।
करण जौहर के साथ साझेदारी पर आदर पूनावाला ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, 'मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ देश के सबसे बेहतरीन प्रोडक्शन हाउस में से एक का हिस्सा बनकर खुश हूँ। हम आने वाले सालों में धर्मा को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उत्सुक हैं।'

धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में करण जौहर के पिता यश जौहर ने की थी। इस प्रोडक्शन हाउस ने कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा ना कहना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, गुड न्यूज़ और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा जैसी फिल्में बनाई हैं।

Latest Videos

वहीं, धर्माटिक एंटरटेनमेंट की शुरुआत 2018 में हुई थी और यह वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और फिल्मों जैसे कई प्रोजेक्ट्स पर काम करता है। अजीब दास्ताँ, ए वतन मेरे वतन, कॉफ़ी विद करण, फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स और द ट्राइब जैसे प्रोजेक्ट्स धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने बनाए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video