रातों-रात अमीर बनने का जुनून, शेयर बाजार में इस एक गलती से बाप-बेटे बर्बाद

शेयर बाजार से पैसा कमाकर रातों-रात अमीर बनने की चाहत में एक बाप-बेटे की जिंदगी बर्बाद हो गई। दोनों को इतना बड़ा नुकसान हुआ कि उसकी भरपाई नहीं हो सकी।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 21, 2024 10:35 AM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार से पैसा बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं। बड़े-बड़े निवेशक भी निवेश करने से पहले अच्छी तरह एनालिसिस करने के बाद ही आगे बढ़ते हैं, क्योंकि छोटी सी भी गलती पूरा पैसा डुबो सकती है। बाजार से शॉर्टकट से पैसा बनाने का तरीका भी रातों-रात कंगाल बना सकता है। ऐसी एक नहीं अनगिनत कहानियां हैं, जब लालच में फंसकर कई निवेशक बर्बाद हो गए। आज हम आपको एक ऐसे बाप-बेटे की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कर्ज लेकर स्टॉक मार्केट (Stock Market) पैसा लगा दिया और अपनी ही गलती से सबकुछ गंवा दिया।

कर्ज लेकर शेयर बाजार में निवेश, डूब गया पैसा

Latest Videos

कहानी मुंबई की है, जहां भायंदर स्टेशन पर रेलवे पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि शेयर बाजार में बहुत ज्यादा नुकसान की वजह से बाप-बेटे ने सुसाइड कर लिया। दोनों ने कर्ज लेकर बाजार में पैसा लगा दिया और खुद का बड़ा लॉस करा लिया। इसके बाद दोनों ने जान दे दी।

शेयर बाजार में बर्बाद हुए बाप-बेटे

हरीश मेहता मुंबई के नालासोपारा में रहते थे। उनके बेटे का नाम जय मेहता था। हरीश स्टॉक मार्केट में ही पैसा लगाया करते थे और उनका बेटा जॉब करता था। ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में दोनों शेयर बाजार में उतर गए और कर्ज लेकर ट्रेडिंग शुरू कर दी। रिस्क मैनेजमेंट सही न होने से देखते ही देखते पूरा पैसा डूब गया। जब कोई रास्ता समझ नहीं आया तो दोनों ने सुसाइड कर लिया।

हरीश-जय मेहता की तरह न करें 4 गलतियां

1. अमीर बनने का शॉर्टकट तरीका

शेयर बाजार में मुनाफा कमाना है तो सबसे पहले उसकी सही जानकारी होनी चाहिए। हर शेयर और उसकी कंपनी के बारें में सही एनालिसिस से ही लॉस से बच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शेयर बाजार में निवेश करने वाले करीब 90% निवेशक दूसरों की सलाह पर अपना पैसा किसी शेयर में लगा देते हैं।

2. बिना रिसर्च किए पैसे लगाना

शेयर बाजार जोखिमों के अधीर है, इसलिए इसकी समझ और अपने लेवल पर रिसर्च करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। ज्यादातर छोटे निवेशकर सोशल मीडिया, यूट्यूब और टीवी से टिप्स लेकर स्टॉक्स में पैसा लगा देते हैं, जो बाद में नुकसान का कारण बन जाता है।

3. रिवेंज ट्रेडिंग से बचें

बहुत से निवेशक ऐसे हैं, जिन्हें जब शेयर मार्केट में नुकसान होता है तो उसकी भरपाई के लिए कर्ज, लोन या उधार लेकर निवेश करते हैं, जो गलत है। इसे 'रिवेंज ट्रेडिंग' कहते हैं। मतलब नुकसान से बचने के लिए बार-बार पैसा लगाकर ज्यादा नुकसान करना। कई निवेशक अपनी इस आदत की वजह से बर्बाद हो जाते हैं।

4. सही तरह रिस्क मैनेज न कर पाना

शेयर बाजार में काफी रिस्क होता है, इसलिए उसका मैनेजमेंट भी आना चाहिए। छोटे निवेशकों को इसकी जानकारी ही नहीं होती है, जबकि दिग्गज निवेशक इसमें आगे होते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबकि, अगर किसी शेयर में पैसा लगा रहे हैं तो पहले अपना मुनाफा निकाल लें, ताकि अगर कभी बाजार नीचे भी आया तो आपका पैसा सुरक्षित रहेगा।

इसे भी पढ़ें

4 साल में 10 गुना किया पैसा, जानें 28 साल पुरानी कंपनी के Share ने कैसे कराई मौज

 

इस शेयर में 1 लाख का निवेश हो चुका 21 करोड़, कहानी Tata ग्रुप के 'हीरे' की

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बड़ी साजिश का ट्रायल तो नहीं है दिल्ली का रोहिणी ब्लास्ट! क्या है वो चीज जिसने एजेंसियों को चौंकाया
आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, 7 लोगों की मौत के बाद अमित शाह ने दे दिया अल्टीमेटम
सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
जम्मू कश्मीर: गांदरबल की घटना ने क्यों बढ़ाई चिराग पासवान की टेंशन? नई सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में नुकसान पहुंचाना नहीं कुछ और ही था आतंकियों का मकसद! बड़ी वजह आ गई सामने