जानें क्यों 4 दिन में 30% उछल गया मझगांव डॉक का शेयर, PM मोदी के फ्रांस दौरे से है सीधा कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस दौरे की वजह से डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है। यही वजह है कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में भी पिछले डेढ़ महीने में 100% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस दौरे की वजह से डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है। यही वजह है कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में भी पिछले डेढ़ महीने में 100% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। बता दें कि पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर स्कॉर्पीन पनडुब्बी से जुड़ी डील फाइनल करने वाले हैं। ये पनडुब्बी फ्रांस के मेसर्स नेवल ग्रुप के सहयोग से मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा भारत में ही बनाई जाती है।

4 दिन में 30% बढ़ गया Mazagon Dock Shipbuilders

Latest Videos

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे की वजह से Mazagon Dock Shipbuilders Ltd का शेयर पिछले 4 दिनों में करीब 30% बढ़ चुका है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 1322 रुपए पर बंद हुआ था, जबकि गुरुवार 13 जुलाई को स्टॉक 1720 रुपए पर क्लोज हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह शेयर 1766 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते करीब 1% की गिरावट के साथ 1720 पर बंद हुआ।

आखिर क्यों आई शेयर में तेजी?
बता दें कि भारतीय नौसेना के लिए तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बी बनाने के लिए फ्रांस के साथ जो समझौता होने वाला है, उसका फायदा मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को होगा। साथ ही इन पनडुब्बियों में अधिक से अधिक स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके चलते डिफेंस सेक्टर में रोजगार के मौके बढ़ेंगे। यही वजह है Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयर में इन दिनों अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है।

डिफेंस सेक्टर से जुड़े इस स्टॉक में भी आई तेजी

सिर्फ मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के स्टॉक में ही तेजी देखने को नहीं मिल रही है बल्कि डिफेंस सेक्टर से जुड़े भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर में भी अच्छी-खासी तेजी आ चुकी है। गुरुवार 13 जुलाई को ये शेयर 1217 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। दिन में ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक 1245 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के चलते यह 0.72% की गिरावट के साथ 1217 रुपए पर क्लोज हुआ।

ये भी देखें : 

क्या है स्कॉर्पीन पनडुब्बी, जानें समंदर में कितनी गहराई तक गोता लगा सकती हैं ये पनडुब्बियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज