KRN Heat Exchanger IPO:इश्यू प्राइस से दोगुना GMP, खुलने से पहले ही काट रहा गदर

Published : Sep 24, 2024, 02:54 PM IST
KRN Heat Exchanger IPO gmp

सार

KRN Heat Exchanger का IPO ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में 109% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जानें क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए और क्या हैं इसके लिस्टिंग प्राइस की संभावनाएं।

KRN Heat Exchanger IPO: इस हफ्ते कई आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं। इन्हीं में से एक है KRN Heat Exchanger का आईपीओ। 25 सितंबर यानी बुधवार को खुलने जा रहे इस आईपीओ में निवेशक 27 सितंबर तक बोलियां लगा सकेंगे। हालांकि, ओपन होने से पहले ही इसका शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है।

109% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा KRN Heat Exchanger IPO

KRN Heat Exchanger and Refrigeration Ltd का आईपीओ ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। मंगलवार दोपहर तक इसका GMP 240 रुपए के आसपास है। यानी ये अपने इश्यू प्राइस से करीब 109 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

जानें किस प्राइस पर हो सकती है लिस्टिंग?

KRN Heat Exchanger के आईपीओ का प्राइस बैंड 209 से 220 रुपए के बीच है। फिलहाल ये अपने अपर प्राइस बैंड से 109 प्रतिशत यानी 240 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो इश्यू 220+240=460 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

कितना है KRN Heat Exchanger IPO का लॉट साइज

केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ का लॉट साइज 65 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ के लिए मिनिमम एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड 220 रुपए के हिसाब से 14,300 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 845 शेयरों के लिए 1,85,900 रुपए का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के तहत कंपनी 1,55,23,000 फ्रेश शेयर जारी करेगी, जिससे उसे 341.95 करोड़ रुपए मिलेंगे।

किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व

आईपीओ में QIB कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। इसके अलावा 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और बाकी बचा 15% हिस्सा NII के लिए रिजर्व रखा गया है। बता दें कि शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर को होगा। वहीं, 1 अक्टूबर को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग 3 अक्टूबर को BSE-NSE पर होगी।

ये भी देखें : 

IEX Share: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर में हाहाकार, क्यों 10% से ज्यादा टूटा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर