
Lakhpati Didi Scheme : क्या आप या आपके आसपास कोई महिला है, जो खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहती है, लेकिन पैसों की वजह से पीछे हट जाती है? अगर हां तो अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है जो महिलाओं को सिर्फ आत्मनिर्भर नहीं, बल्कि बिजनेसवुमन बना सकती है। इस योजना का नाम 'लखपति दीदी' है। सरकार का टारगेट है कि 2025 तक 3 करोड़ महिलाएं इस योजना से जुड़ें और ‘लखपति दीदी’ बनें। आइए जानते हैं क्या है ये योजना और इससे महिलाओं को कैसे हेल्प मिलती है?
इस स्कीम को केंद्र सरकार ने साल 2023 में शुरू की थी। इसका मकसद महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज लोन देना और उन्हें बिज़नेस वुमन बनने के रास्ते पर आगे बढ़ाना है। इस योजना के तहत महिलाएं 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकती हैं, वो भी बिना ब्याज। यानी आपको कुछ भी एक्स्ट्रा चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पैसे से आप कोई भी छोटा बिजनेस शुरू कर सकती हैं, जैसे सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, गाय-भैंस पालन, दुकान खोलना या कोई भी अपना काम।
सरकार पहले महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग देती है। फिर जब वो तैयार हो जाती हैं, तो उन्हें 1 लाख से 5 लाख रुपए तक का लोन मिलता है, बिना एक भी रुपए ब्याज लिए। यह योजना खासतौर पर स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) से जुड़ी महिलाओं के लिए है। इसके जरिए महिलाएं न सिर्फ कमाई करना सीखती हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी एक नई दिशा दे सकती हैं।