विजय माल्या ने धूम-धाम से मनाया 70वां बर्थडे, ललित मोदी ने दी ग्रैंड पार्टी-सामने आईं PHOTOS

Published : Dec 18, 2025, 04:40 PM IST
विजय माल्या ने धूम-धाम से मनाया 70वां बर्थडे, ललित मोदी ने दी ग्रैंड पार्टी-सामने आईं PHOTOS

सार

बिजनेसमैन विजय माल्या के 70वें जन्मदिन से पहले, उनके करीबी दोस्त ललित मोदी ने लंदन में एक शानदार पार्टी रखी। इस पार्टी में किरण मजूमदार शॉ समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

लंदन: आज बिजनेसमैन विजय माल्या का 70वां जन्मदिन है। देश छोड़कर विदेश में रह रहे विजय माल्या के लिए उनके करीबी दोस्त ललित मोदी ने लंदन में उनके जन्मदिन से पहले एक शानदार पार्टी दी। इस पार्टी में बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं, और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोग्राफर जिम राइडेल ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने लंदन में भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी। यह पार्टी बेल्ग्रेव स्क्वायर में ललित मोदी के घर पर ही रखी गई थी। बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ भी इस पार्टी में शामिल हुईं।

इस बर्थडे पार्टी में मशहूर फोटोग्राफर जिम राइडेल भी शामिल हुए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ललित मोदी और माल्या की तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा, 'ललित के. मोदी को धन्यवाद, जिन्होंने कल रात अपने खूबसूरत लंदन वाले घर में विजय माल्या के 70वें जन्मदिन से पहले उनके सम्मान में एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी।' इस पर ललित मोदी ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे घर पर विजय माल्या की प्री-बर्थडे पार्टी में आने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।'

फोटोग्राफर जिम राइडेल ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें उन्होंने इवेंट का इनविटेशन कार्ड भी शेयर किया है। इनविटेशन कार्ड पर लिखा है, 'रीमा (बौरी) और ललित आपको अपने प्यारे दोस्त विजय माल्या के सम्मान में एक ग्लैमरस शाम के लिए इनवाइट करते हैं, आइए किंग ऑफ गुड टाइम्स का जश्न मनाएं।' इस इनविटेशन कार्ड पर पूर्व एयरलाइन टाइकून विजय माल्या की कार्टून-स्टाइल वाली तस्वीर भी लगाई गई है।

राइडेल द्वारा शेयर की गई पार्टी की तस्वीरों में एक्टर इदरीस एल्बा, फैशन डिजाइनर मनोविराज खोसला और किरण मजूमदार शॉ जैसी हस्तियों को देखा जा सकता है। इससे पहले, ललित मोदी ने भी लंदन में अपना 63वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। इस पार्टी में विजय माल्या समेत उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे। यह शानदार पार्टी मेफेयर के खास मैडॉक्स क्लब में हुई थी।

इससे पहले इस साल की शुरुआत में, मोदी की तरफ से रखी गई एक प्राइवेट कराओके शाम में भी बिजनेस की दुनिया की यह जोड़ी एक साथ नजर आई थी। इस कार्यक्रम में क्रिकेटर क्रिस गेल समेत 300 से ज्यादा मेहमान आए थे। मोदी और माल्या, दोनों ही भारत में फाइनेंशियल और रेगुलेटरी मामलों से जुड़े कई कानूनी केस का सामना कर रहे हैं और यूके में रहते हैं।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें