अपडेटेड ITR फाइल करने का आखिरी मौका, जानें ये जरूरी बातें, वर्ना देना होगा फाइन

इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च की है। ऐसे में आखिरी समय पर आईटीआर फाइल नहीं कर पाते है, तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। आखिरी समय में फॉर्म भरते समय गलतियों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

Nitesh Uchbagle | Published : Mar 30, 2024 11:30 AM IST

बिजनेस डेस्क. इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख बिल्कुल नजदीक है। अगर कोई टैक्स पेयर 31 मार्च से पहले आईटीआर फाइल नहीं कर पाता है, तो उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है। अगर आपने भी अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है, तो इसके लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है। आखिरी समय में आईटीआर फाइल करने में गलती हो सकती है।  ऐसे में आपको जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है।

अगर आप भी आखिरी समय में आईटीआर फाइल कर रहे है, तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है।

Latest Videos

सारे जरूरी दस्तावेज जमा करें

अगर आप नौकरी पेशा है, तो आपको फॉर्म 16 की जरूरत होगी। अगर आपने नौकरी बदल ली है, तो पिछली कंपनी से भी फॉर्म 16 लेना न भूलें। फॉर्म 26AD साथ ही रखें। इस फॉर्म में सैलरी और ब्याज से काटे गए टैक्स को दर्शाता है। ऐसे में आप सारे डॉक्यूमेंट इकट्ठा कर लें।

टीडीएस सर्टिफिकेट को अच्छे से चेक करें

आईटीआर फाइल करने से पहले अपने टीडीएस सर्टिफिकेट का फॉर्म 21 AS से मिलान करना न भूलें। ध्यान दें कि केवल फॉर्म 26AS में दिखाए गए टीडीएस क्रेडिट की गणना होती है।

अपने सभी इनकम सोर्स की लिस्ट बनाए

किसी भी आय के स्त्रोत को नजरअंदाज न करें। इसमें आपको सेविंग खाते से मिलने वाला ब्याज भी शामिल है। इसके लिए टोटल इनकम जोड़ने के लिए अपने बैंक स्टेटमेंट या पासबुक से मिलान करें।

अपनी इनकम और टैक्स का कैलकुलेशन करें

अगर आपको डॉक्यूमेंट्स व्यवस्थित हो जाएं। इसके बाद आप कुल आय और टैक्स की गणना करें। इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C में मिलने वाली छूट को भी जोड़ें।

सही आईटीआर फॉर्म चुने

अपनी इनकम सोर्स के मुताबिक सही आईटीआर फॉर्म चुनें। इनकम टैक्स की वेबसाइट पर पहले से भरे हुए सैंपल फॉर्म मिलते है। ऐसे में ये प्रोसेस आसान हो जाती है।

अपना आईटीआर वेरिफिकेशन करें

जब आप अपना आईटीआर फाइल करते है, तो 120 दिनों के लिए वेरिफिकेशन करना न भूलें।

ई-रिफंड सेट करें

अगर आपका रिफंड बाकी है, तो ई-रिफंड लेने के लिए आपके पैन से जुड़ा आपका बैंक खाता ई-फाइलिंग वेबसाइट पर पहले ही प्री-वेरिफिकेशन मिलेगा।

अगर गलती हो जाए तो ऐसे करें सुधार

अगर आपको आईटीआर फाइल करने के बाद कोई गलती दिखाई देती है, तो आपको संशोधित आईटीआर जमा करने का मौका मिलता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद