Lemon Price: गर्मी आते ही बहुत उछल रहा था नींबू, अब आया लाइन पर; कीमत सुन हंसेंगे

भीषण गर्मी में नींबू की खपत बढ़ने से इसके दाम भी आसमान छूने लगते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिख रहा है। दिल्ली में थोक में 150 रुपए किलो बिकने वाला नींबू इस समय 60 से 70 रुपए किलो बिक रहा है। आखिर क्या है इसकी वजह?

Lemon Price Today: गर्मी पूरे शबाब पर है। देश के ज्यादातर शहरों में पारा 42 डिग्री या इसके ज्यादा चल रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा डिमांड नींबू की है। लोग बॉडी में पानी की कमी को दूर करने के लिए नींबू का शर्बत और शिकंजी पी रहे हैं, जिसके चलते इसकी खपत काफी बढ़ गई है। हालांकि, खपत बढ़ने के बावजूद चौंकाने वाली बात ये है कि नींबू की कीमतें बढ़ने के बजाय घट गई हैं। आखिर भीषण गर्मी में नींबू के सस्ते होने की क्या है वजह, जानते हैं।

क्यों कम हुए नींबू के भाव

Latest Videos

कुछ दिनों पहले तक नींबू की डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते थोक बाजार में इसकी कीमत 100 से 120 रुपए किलो तक पहुंच गई थी। हालांकि, अब महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से ताजे नींबू की आवक बढ़ने से इसके दाम में कमी देखी जा रही है। यहां तक कि भीषण गर्मी में डिमांड के बाद भी नींबू की थोक में कीमत 70-80 रुपए किलो के आसपास बनी हुई है।

अप्रैल में 160 रुपए किलो तक पहुंच गया था नींबू

अप्रैल के महीने में नींबू के थोक भाव 140-160 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। मीडियम साइज का नींबू एक किलो में 40 नग आते हैं। यानी एक नींबू करीब 4-5 रुपए में पड़ रहा था। वहीं, फुटकर में इसी नींबू को 10 रुपए का एक भी बेचा गया। अप्रैल में रमजान और ईद की वजह से भी नींबू की डिमांड बढ़ गई थी, जिसके चलते इसकी कीमतें चढ़ गई थीं।

बारिश होते ही और सस्ता हो जाएगा नींबू

पहली बारिश के बाद से ही नींबू के दाम और सस्ते हो सकते हैं। दरअसल, बारिश के बाद नींबू और ज्यादा मोटे और रसदार हो जाते हैं। बरसात के मौसम में नींबू की खपत कम हो जाती है, जिससे इसकी डिमांड घटने से कीमत अपने आप नीचे आ जाती हैं।

ये भी देखें : 

जब माधवी राजे सिंधिया के 45 हजार करोड़ के महल पर चढ़ाए गए 10 हाथी, वजह है दिलचस्प

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short