
Lenskart Share Performance: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट का IPO सोमवार को शेयर बाजार में कमजोर प्रदर्शन के साथ डेब्यू किया। कंपनी के शेयरों ने अपने आईपीओ प्राइस से करीब 3 प्रतिशत तक डिस्काउंट पर लिस्टिंग की। आईपीओ ने प्राइमरी मार्केट में शानदार सब्सक्रिप्शन हासिल किया था। 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक यह 28.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जानिए शेयर को लेकर क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स...
NSE पर लेंसकार्ट के शेयर 395 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो IPO प्राइस से 1.74% कम है। वहीं, BSE पर शेयर 390 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए यानी करीब 2.99% की गिरावट के साथ लिस्टिंग हुई है। इसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 67,659.94 करोड़ रुपए रहा। ग्रे मार्केट में शेयरों की उम्मीद से यह लिस्टिंग थोड़ी कम रही, जहां अनुमान लगाया गया था कि शेयर लगभग 2% प्रीमियम पर लिस्ट होंगे।
कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने IPO के पहले ही लेंसकार्ट को 'Sell' रेटिंग दी थी। ब्रोकरेज का मानना है कि लेंसकार्ट की लॉन्ग टर्म की ग्रोथ संभावनाएं मजबूत हैं, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन में ज्यादा अपसाइड की संभावना नहीं है।
कंपनी ने IPO से जुटाई गई राशि को कई रणनीतिक पहलों में लगाने की योजना बनाई है। इनमें भारत में नई कंपनी-ऑपरेटेड, कंपनी-ओन्ड (CoCo) स्टोर्स की स्थापना के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर शामिल हैं। इन CoCo स्टोर्स के लिए लीज, रेंट और लाइसेंस पेमेंट, तकनीकी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन में खर्चा होगा, जिससे ब्रांड अवेयरनेस बढ़े। इसके अलावा फंड का इस्तेमाल संभावित अनइडेंटिफाइड इनऑर्गेनिक अक्विजिशन और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें शामिल कोई भी निवेश संबंधी सुझाव, राय या रेटिंग्स व्यक्तिगत वित्तीय सलाह नहीं मानी जानी चाहिए। शेयरों, आईपीओ या किसी भी वित्तीय प्रोडक्ट में निवेश करने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है।
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में आने वाली है तबाही? जानें किसने और क्यों दी वॉर्निंग
इसे भी पढ़ें- ₹1 लाख से ₹1.50 करोड़! 9 रुपए के शेयर ने 5 साल में गर्दा उड़ा दिया