PF ट्रांसफर के लिए अब HR के पीछे नहीं भागना पड़ेगा, 5 दिन में खुद शिफ्ट होगा

Published : Nov 08, 2025, 04:38 PM IST
PF Transfer New System

सार

PF Auto Transfer Rule 2025: ईपीएफओ ने पीएफ ट्रांसफर के लिए ऑटोमैटिक सिस्टम शुरू किया है। अब नौकरी बदलने पर बिना फॉर्म और एचआर के पीछे भागे आपका पीएफ अपने-आप नए अकाउंट में शिफ्ट हो जाएगा। जानिए कैसे...

EPFO New PF Transfer System: ईपीएफओ ने करोड़ों कर्मचारियों की सुविधा के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब नौकरी बदलने पर पीएफ ट्रांसफर अपने-आप (ऑटोमैटिक) हो जाएगा। इसके लिए न तो फॉर्म भरने की जरूरत होगी और न ही HR के पीछे दौड़ने की। यह सिस्टम 2025 से पूरी तरह लागू होने वाला है। इससे प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों को राहत मिलेगी। जानिए नया सिस्टम क्या है...

पहले PF ट्रांसफर में क्या दिक्कत होती थी?

नौकरी बदलते ही कर्मचारियों को PF ट्रांसफर कराने के लिए फॉर्म-13 भरना पड़ता था। इसके बाद पुराने और नए दोनों एम्प्लॉयर को वैरिफिकेशन करना होता था। इसमें सबसे बड़ी समस्या थीं कि पूरी प्रक्रिया में 1-2 महीने का समय लग जाता था, कई क्लेम पेंडिंग या रिजेक्ट हो जाते थे, पीएफ अमाउंट अटक जाता था, ब्याज (Interest) का भी नुकसान होता था। EPFO के अनुसार, हर साल लाखों पीएफ ट्रांसफर क्लेम पेंडिंग रह जाते थे।

पीएफ ऑटो ट्रांसफर सिस्टम से अब क्या बदल गया है?

नया सिस्टम पूरी तरह ऑटोमैटिक रहेगा यानी जैसे ही आप नई नौकरी जॉइन करेंगे और आपका UAN लिंक होगा, आपका पुराना PF बैलेंस सीधे नए अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। इसमें EPFO पोर्टल आधार और KYC के आधार पर ऑटो-वैरिफिकेशन करता है, पुराना PF बैलेंस अपने-आप ट्रांसफर हो जाता है, यह प्रक्रिया 3-5 दिनों में पूरी हो जाती है। इसके लिए कोई फॉर्म नहीं भी नहीं भरना पड़ता, डॉक्यूमेंट्स की जरूरत भी नहीं पड़ती और कोई साइन भी नहीं करना पड़ता है।

EPFO कर्मचारियों को क्या फायदे होंगे?

  • महीनों की जगह कुछ ही दिनों में PF ट्रांसफर होने से समय बचेगा।
  • कोई फॉर्म या डॉक्यूमेंट नहीं देना होगा।
  • ब्याज जारी रहेगा और PF बैलेंस बढ़ता रहेगा। इससे नुकसान नहीं होगा।
  • रिटायरमेंट पर आसान ट्रैकिंग हो सकेगी। पूरा पीएफ एक ही जगह रहेगा।
  • प्राइवेट सेक्टर वालों को जॉब बदलना आसान होगा।

EPFO की नई सुविधा के लिए क्या जरूरी है?

  • आपका UAN एक्टिव होना चाहिए।
  • आधार UAN से लिंक होना चाहिए।
  • KYC पूरी तरह अपडेट होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- EPFO Missed Call Service: 10 सेकेंड्स में चेक करें PF बैलेंस और लास्ट कॉन्ट्रीब्यूशन

इसे भी पढ़ें- PF Rules: कम उम्र में ही छोड़ दी नौकरी, क्या पीएफ पर ब्याज मिलता रहेगा?

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें