EPFO Missed Call Service: ईपीएफओ मेंबर अपने UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस और लास्ट कॉन्ट्रीब्यूशन जान सकते हैं। यह सर्विस पूरी तरह फ्री है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका UAN एक्टिव और KYC कंप्लीट होना चाहिए।
EPFO Mobile Service: अगर आप EPFO मेंबर हैं और UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो आपको अपने PF बैलेंस और लास्ट कॉन्ट्रीब्यूशन जानने के लिए बार-बार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं है। ईपीएफओ ने एक आसान मिस्ड कॉल सर्विस शुरू की है। बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना है। इससे आपको तुरंत अपने PF की डिटेल्स मिल जाएगी। यहां जानिए इस सर्विस का फायदा कैसे उठा सकते हैं, इससे क्या-क्या जान सकते हैं और अगर अब तक UAN एक्टिवेट नहीं है तो क्या करें?
EPFO मिस्ड कॉल सर्विस के लिए क्या जरूरी है?
EPFO की यह सुविधा तभी काम करेगी, जब आपकी UAN किसी एक KYC के साथ लिंक हो, जैसे- बैंक अकाउंट नंबर, आधार (UID) या पैन कार्ड। साथ ही, आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर एक्टिव होना चाहिए। सिर्फ वही मोबाइल नंबर से कॉल करें जो UAN में रजिस्टर्ड है।
EPFO मिस्ड कॉल देने पर क्या मिलेगा?
जैसे ही आप मिस्ड कॉल देंगे, आपको दो सबसे अहम जानकारियां मिलेंगी। पहला आपके अंतिम योगदान (Last Contribution) की जानकारी, दूसरा आपका प्रोविडेंट फंड (PF) बैलेंस। सबसे बड़ी बात कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगता है।
EPFO मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर UAN पर एक्टिवेटेड हो और KYC कंप्लीट हो। KYC में किसी एक का लिंक होना चाहिए, बैंक अकाउंट, आधार या पैन।
- अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।
- कॉल दो रिंग के बाद कट जाएगी। फिर भी आपको PF बैलेंस और आखिरी योगदान की जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी।
- अगर आपका UAN एक्टिवेट नहीं है, तो यह सुविधा काम नहीं करेगी।
अगर UAN एक्टिवेट नहीं है तो क्या करें?
1. EPFO वेबसाइट से एक्टिवेट करें
- सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
- अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें।
- 'Manage' सेक्शन में जाकर KYC पूरा करें और Aadhaar, PAN और बैंक अकाउंट लिंक करें।
2. Umang App से UAN एक्टिवेट करें
- उमंग ऐप ओपन करें EPFO में जाकर UAN Activation ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अपनी डिटेल्स भरें और OTP भेजें।
- Authentication पूरा करके UAN एक्टिवेट करें।
इसे भी पढ़ें-PF Rules: कम उम्र में ही छोड़ दी नौकरी, क्या पीएफ पर ब्याज मिलता रहेगा?
इसे भी पढ़ें-PF Rules: पीएफ में पूरा पैसा क्यों नहीं आता, कंपनी का 12% हिस्सा कहां चला जाता है?
