LG IPO Allotment Status Check: शेयर मिला या नहीं? सिर्फ 1 क्लिक में जानिए

Published : Oct 10, 2025, 09:58 AM IST
IPO Allotment Status

सार

LG IPO Status: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ रिकॉर्ड ओवरसब्सक्रिप्शन के बाद आज अलॉटमेंट के लिए फाइनल हो गया है। BSE और NSE दोनों पर स्टेटस चेक किया जा सकता है। जानिए इसकी सिंपल प्रॉसेस...

LG Electronics IPO Allotment: भारत की प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। रिकॉर्ड ओवरसब्सक्रिप्शन के बाद अब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ अलॉटमेंट आज, 10 अक्टूबर को फाइनल होने की उम्मीद है। अगर आपने इस IPO में अप्लाई किया है, तो अब जानना जरूरी है कि आपका अलॉटमेंट हुआ या नहीं? जानिए चेक करने की प्रॉसेस...

LG Electronics IPO Allotment: BSE पर कैसे चेक करें

  • BSE आईपीओ अलॉटमेंट पेज ओपन करें।
  • इश्यू टाइप में इक्विटी सेलेक्ट करें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू से 'LG Electronics India Ltd.' चुनें।
  • अपना पैन या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा वैरिफिकेशन पूरा करें।
  • सर्च पर क्लिक करें और अलॉटमेंट स्टेटस देखें।

LG IPO Allotment: NSE पर कैसे चेक करें

  • NSE आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • 'Equity & SME IPO Bid Details' ऑप्शन चुनें।
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट से 'LGEINDIA' सेलेक्ट करें।
  • अपना पैन और एप्लीकेशन नंबर डालें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और अलटॉमेंट स्टेटस देखें।

LG Electronics IPO: कंपनी की ताकत और मार्केट पोजिशन

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अपने सेक्टर में एक विशाल नेटवर्क और प्रोडक्शन क्षमता के लिए जानी जाती है। इसकी एनुअल प्रोडक्शन कैपसिटी 1.45 करोड़ यूनिट (नोएडा और पुणे) है। यूटिलाइजेशन करीब 84% है। डिस्ट्रिब्यूशन एंड सर्विस नेटवर्क 35,000 से ज्यादा B2C टचपॉइंट्स, 1,006 सर्विस सेंटर, 13,000 तकनीकी टीम है। रेवेन्यू मिक्स 75% होम अप्लायंस और एयर सॉल्यूशन, 25% होम एंटरटेनमेंट से आता है।

LG Electronics India का मार्केट लीडरशिप

वॉशिंग मशीन- 33.5%

रेफ्रिजरेटर्स- 29.9%

पैनल TVs- 27.5%

इनवर्टर ACs- 20.6%

माइक्रोवेव्स- 51.4%

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट और IPO में निवेश में जोखिम होता है। IPO में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO Allotment Status: टाटा कैपिटल के शेयर मिले या नहीं? जानिए कैसे चेक करें

इसे भी पढ़ें- Best Stocks for Diwali 2026: इन 5 शेयर से अगली दिवाली तक छापें पैसा!

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें