LIC ने दुनिया की दिग्गज कंपनियों को पछाड़ा, बनी नंबर-1, जानें कितना हुआ Profit

ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बीमा कंपनी एलआईसी को सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड चुना गया है।  एलआईसी की ब्रैंड वैल्यू 9.8 अरब डॉलर आंकी गई है। 

बिजनेस डेस्क. भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने दुनिया भर में अपना परचम लहराया है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को दुनिया भर की बीमा कंपनियों में सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड चुना गया हैं। दुनिया की सभी दिग्गज बीमा कंपनियों को पछाड़ कर अब LIC ने पहला स्थान हासिल किया है। आपको बता दें कि LIC भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है।

ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 की रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी शीर्ष पर पहुंच चुका है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी LIC की ब्रांड वैल्यू 9.8 अरब डॉलर आंकी गई है। एलआईसी को ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स पर 88.3 स्कोर मिला है। इसके साथ ही कंपनी को ही AAA रेटिंग भी मिली है। इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर कैथी लाइफ इंश्योरेंस रही, वहीं एनआरएमए इंश्योरेंस रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है।

Latest Videos

आस्ट्रेलियाई कंपनी की ब्रांड वैल्यू में 82% की उछाल

रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की बीमा कंपनी  कैथी लाइफ इंश्योरेंस की ब्रांड वैल्यू में 9% की बढ़ोतरी हुई है। इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू 4.9 डॉलर आंकी गई हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कंपनी एनआरएमए इंश्योरेंस की ब्रांड वैल्यू में 82% की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है। इसी के साथ कंपनी ब्रांड वैल्यू 1.3 अरब डॉलर पर पहुंची है। डेनमार्क की इंश्योरेंस कंपनी ट्रिग की ब्रांड वैल्यू में भी 66% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके बाद इसी ब्रांड वैल्यू 1.6 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया है।

अब जानिए भारतीय कंपनी के बारे में

एलआईसी ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 39,090 करोड़ रुपए प्रीमियम हासिल किया है। इसके अलावा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 15, 197 करोड़ रुपए के प्रीमियम हासिल किए। वहीं, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को 10 हजार 970 करोड़ रुपए का नए प्रीमियम हासिल किए है। आपको बता दें कि एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी में 17% का इंक्रीमेंट मिला था। इसके अलावा 9 फरवरी 2024 को एलआईसी के शेयरों ने अपना अब तक का ऑल टाइम हाई आंकड़ा 1175 रुपए तक पहुंचा था।

यह भी पढ़ें…

होली पर चीन को लगा 10 हजार करोड़ का झटका, पिछले साल से 50% बढ़ी रंग-गुलाल की बिक्री

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग