सार
इस बार होली का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। यही वजह है कि होली पर हुई बिक्री ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार होली पर देशभर में 50 हजार करोड़ से ज्यादा का सामान बिका है।
Holi Business in 2024: होली का त्योहार इस साल देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। यही वजह रही कि होली पर हुई बिक्री ने इस बार अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इतना ही नहीं, लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी चीजों को खरीदा, जिससे चीन को करीब 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान पहुंचा है।
होली पर पूरे देश में हुई 50 हजार करोड़ की बिक्री
व्यापारी संगठन कैट (Confederation of All India Traders) के एक सर्वे के मुताबिक, इस बार होली पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। होली के एक दिन पहले तक करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान बिका, जो कि पिछले साले के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा है। सिर्फ दिल्ली में ही 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस हुआ है।
चीन को लगाई 10 हजार करोड़ की चपत
होली पर लोग अक्सर चीनी पिचकारी और रंग-गुलाल खरीदते थे, जिसका सीधा फायदा चीन को होता था। लेकिन अब लोगों ने वोकल फॉर लोकल को प्राथमिकता देते हुए स्वदेशी सामान की जमकर खरीदारी की, जिससे भारत के छोटे व्यापारियों को तो फायदा हुआ ही, साथ ही चीन को करीब 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा लगा है।
होली पर क्यों बढ़ी भारतीय सामानों की बिक्री?
दरअसल, पहले भारतीय व्यापारी चीन से सस्ता सामान मंगाते थे, लेकिन चीन के भारत विरोधी रवैये की वजह से लोगों में जागरुकता आई है और वो अब चीन के सामान का बायकॉट कर रहे हैं। यही वजह रही कि इस बार मार्केट में चीन की पिचकारियां और दूसरे सामान नजर नहीं आए। लोगों ने देश में ही बने उत्पादों को जमकर खरीदा।
होली पर सबसे ज्यादा बिक ये आइटम
इस बार होली पर सबसे ज्यादा जिन स्वदेशी चीजों की बिक्री हुई, उनमें देसी हर्बल रंग और गुलाल, पिचकारी, ग़ुब्बारे, सुगंधित रंग, चंदन , पूजा सामग्री आदि शामिल है। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स, गिफ्ट आइटम्स, कपड़े, किराना, खाने-पीने की चीजें और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की जमकर बिक्री हुई।
ये भी देखें :
अंबानी-अडानी से एलन मस्क तक, अरबपतियों ने वृंदावन की गलियों में खेली जमकर Holi