ओडिशा रेल हादसा : पीड़ितों की मदद के लिए बंगाल के रेलवे स्टेशनों पर हेल्पडेस्क खोलेगी LIC, जल्द होगा क्लेम सैटलमेंट

Published : Jun 07, 2023, 12:12 PM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 12:18 PM IST
Odisha Train Accident

सार

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1100 से ज्यादा यात्री घायल हैं। यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार से पश्चिम बंगाल के कुछ रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क खोलने का फैसला किया है।

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1100 से ज्यादा यात्री घायल हैं। यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार से पश्चिम बंगाल के कुछ रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क खोलने का फैसला किया है। इस हेल्पडेस्क के जरिए बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को क्लेम सैटलमेंट में मदद की जाएगी।

पश्चिम बंगाल के इन स्टेशनों पर बनेंगे हेल्पडेस्क
एलआईसी के रीजनल मैनेजर (पूर्व) अजय कुमार ने कहा कि सहायता प्रदान करने के लिए हावड़ा, शालीमार, खड़गपुर और मेदिनीपुर जैसे रेलवे स्टेशनों पर हेल्पडेस्क की सुविधा शुरू की जा रही है। उन्होंने आगे कहा- हम रेलवे की तरफ से मृतकों की लिस्ट पाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि उनके परिजनों से कॉन्टैक्ट कर सभी तरह के दावों का निपटान कर सकें। LIC के अफसर ने कहा कि अगर और जरूरत पड़ी तो ऐसी और हेल्पडेस्क शुरू की जाएंगी।

LIC ने कही थी तेजी से क्लेम सैटलमेंट की बात 
बता दें कि इससे पहले LIC की ओर से कहा गया था कि वो 2 जून को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की फाइनेंशियल हेल्प करते हुए दावा निपटान में तेजी लाएगी। बता दें कि ओडिशा में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास बीते शुक्रवार की शाम 7 बजे तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं। इसमें बड़ी संख्या में जानमाल की हानि हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शालीमार से  चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन से गुजर रही थी। इसी दौरान लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस अपनी MSP (Maximum Permissible Speed) के साथ तेजी से आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में गड़बड़ी के चलते ट्रेन मेन लाइन को छोड़ लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इससे कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर कर डाउन लाइन पर गिर गए। थोड़ी ही देर में दूसरी लाइन से बेंगलुरू-हावड़ा दूरंतो ट्रेन आ  गई, जिससे कोरोमंडल के डिब्बे टकरा गए। इस तरह एक साथ तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में सैकड़ों यात्री मारे गए। 

ये भी देखें : 

Odisha Train Accident: रेल हादसे के पीड़ितों का बीमा क्लेम जल्द करें सेटल, IRDAI ने दिए निर्देश

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी