जन्माष्टमी के दिन शेयर बाजार में तेजी के बावजूद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है। रिलायंस पावर का शेयर अपने उच्चतम स्तर से 6 रुपए टूट चुका है और कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 13,155 करोड़ रुपए पर आ गया है।
Anil Ambani Reliance Power Share Price: जन्माष्टमी के दिन शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी दिख रही है। सेंसेक्स जहां 650 प्वाइंट ऊपर है, वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की बढ़त है। इस तेजी के बावजूद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है। निवेशकों में इस शेयर को बेचने की होड़ इस कदर है कि Reliance Power में 5% का लोअर सर्किट लग चुका है।
52 वीक हाई से 6 रुपए टूटा अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर
Reliance Power का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 38.11 रुपए है। ये अब तक अपने उच्चतम स्तर से 6 रुपए टूट चुका है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 13,155 करोड़ रुपए के आसपास रह गया है।
Reliance Home Finance के शेयर में भी 5% से ज्यादा गिरावट
अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Home Finance के शेयर में भी 5% का लोअर सर्किट लगा है। इसके साथ ही शेयर 0.23 पैसे टूटकर फिलहाल 4.22 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर भी सवा 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ फिलहाल 207 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
आखिर क्यों लगातार टूट रहा Anil Ambani का Reliance Power
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लगने और गिरावट की सबसे बड़ी वजह सेबी का एक फैसला है। दरअसल, बाजार नियामक SEBI ने हाल ही में अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले ग्रुप की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य को पैसों के हेरफेर के मामले में 5 साल का बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं, सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी ठोका है।
कोई बड़ा पद नहीं ले सकेंगे अनिल अंबानी
SEBI ने अनिल अंबानी पर किसी भी लिस्टेड कंपनी या सेबी के साथ रजिस्टर्ड यूनिट में डायरेक्टर और मैनेजमेंट से जुड़े प्रमुख पद लेने से भी 5 साल का प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा रिलायंस होम फाइनेंस को शेयर बाजार से 6 महीने के लिए बैन करने और उस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की है।
ये भी देखें :
Unified Pension Scheme : क्या है योजना और किसे होगा स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा?
Stock Market: क्या इस हफ्ते बाजार में दिखेगी तेजी? जानें 4 फैक्टर जो डालेंगे असर