जानें कौन है सबसे अमीर NRI? टॉप 10 की लिस्ट में 8 नं. पर युसुफाली

Published : Aug 30, 2024, 02:18 PM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 02:21 PM IST
जानें कौन है सबसे अमीर NRI? टॉप 10 की लिस्ट में 8 नं. पर युसुफाली

सार

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, लुलु ग्रुप के चेयरमैन एम.ए युसुफाली देश के शीर्ष 10 सबसे अमीर प्रवासियों में शामिल हैं। 55,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, वह इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। गोपीचंद हिंदुजा सबसे अमीर एनआरआई हैं।

दिल्ली: 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, देश के सबसे अमीर प्रवासियों की सूची में लुलु ग्रुप के चेयरमैन एम.ए युसुफाली ने शीर्ष 10 में जगह बनाई है। बुधवार को जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में कुल 102 प्रवासी शामिल थे। अड़सठ वर्षीय एम.ए युसुफाली की कुल संपत्ति 55,000 करोड़ रुपये है। वह इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। 

सूची में, 192,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गोपीचंद हिंदुजा सबसे अमीर एनआरआई हैं। 160,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ एलएन मित्तल और परिवार दूसरे स्थान पर हैं। 1,11,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अनिल अग्रवाल और परिवार तीसरे स्थान पर हैं।  

रियल एस्टेट दिग्गज शापूरजी पलोनजी मिस्त्री 91,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं। मोनाको में रहने वाले 59 वर्षीय शापूरजी पलोनजी समूह के चेयरमैन हैं। क्लाउड सिक्योरिटी की दिग्गज कंपनी Zscaler के संस्थापक और सीईओ जय चौधरी 88,600 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पेट्रोकेमिकल और टेक्सटाइल में वैश्विक स्तर पर काम करने वाले इंडोरामा के चेयरमैन श्री प्रकाश लोहिया 73,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं। मदरसन इंटरनेशनल के चेयरमैन विवेक चांद सेगल और परिवार 62,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं। 

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाले इंटरग्लोब एविएशन के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल 37,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर हैं। सॉफ्टवेयर और प्रौद्योगिकी निवेश में विशेषज्ञता वाली फर्म सिम्फनी टेक्नोलॉजी ग्रुप के संस्थापक रोमेश टी वाधवानी 36,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर रहे।
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें