कैश, कार्ड या मोबाइल नहीं, अब चेहरा दिखाकर करें पेमेंट, जानें कैसे

फेडरल बैंक ने स्माइल पे के जरिए पेमेंट का नया तरीका लॉन्च किया है, जिससे अब ग्राहक बिना कैश, कार्ड या मोबाइल के सिर्फ अपना चेहरा दिखाकर खरीदारी कर सकेंगे। बैंक का दावा है कि यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित और आसान है।

बिजनेस डेस्क। अब शॉप पर सामान खरीदने के बाद पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। आपको न कैश देना पड़ेगा और न कार्ड पेमेंट की जरूरत है। यहीं नहीं पेमेंट के लिए आपको मोबाइल भी जेब से नहीं निकालना पड़ेगा। जी हां, तकनीक के दौर में अब आप स्माइल पे के जरिए पेमेंट कर सकते हैं वह भी बिन किसी रिस्क के। सिर्फ चेहरा दिखाने पर ही आपका पेमेंट हो जाएगा। फेडरल बैंक ने स्माइल पे का नया तरीका लॉन्च किया है जिसके लेनदेन आसान हो जाएगा। बैंक ने इसके सेफ और सरल होने का भी दावा किया है। 

क्या है स्माइल पे ? भारत की पहली अनोखी पेमेंट भुगतान तकनीक 
फेडरेल बैंक की ओर से पहली बार इस प्रकार के पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है। यह UIDAI के भीम आधार पे पर बने एडवांस फेशियल ऑथेंटिफिकेशन तकनीक का प्रयोग करता है। स्माइल पे प्रयोग करने वाले ग्राहक केवल अपने चेहरे को स्कैन कराकर पेमेंट करने में सक्षम होते हैं। इस सुविधा का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को बिल भुगतान के लिए कैश, कार्ड या मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है।लेनदेन की पूरी प्रक्रिया सिर्फ दे चरणों में पूरी हो जाती है।

Latest Videos

पढ़ें Google Pay, PhonePe यूजर्स के लिए अलर्ट!, बदलने वाला है UPI पेमेंट रूल्स

स्माइपे की खास बात

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल