कैश, कार्ड या मोबाइल नहीं, अब चेहरा दिखाकर करें पेमेंट, जानें कैसे

Published : Aug 30, 2024, 09:26 AM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 10:13 AM IST
smile pay

सार

फेडरल बैंक ने स्माइल पे के जरिए पेमेंट का नया तरीका लॉन्च किया है, जिससे अब ग्राहक बिना कैश, कार्ड या मोबाइल के सिर्फ अपना चेहरा दिखाकर खरीदारी कर सकेंगे। बैंक का दावा है कि यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित और आसान है।

बिजनेस डेस्क। अब शॉप पर सामान खरीदने के बाद पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। आपको न कैश देना पड़ेगा और न कार्ड पेमेंट की जरूरत है। यहीं नहीं पेमेंट के लिए आपको मोबाइल भी जेब से नहीं निकालना पड़ेगा। जी हां, तकनीक के दौर में अब आप स्माइल पे के जरिए पेमेंट कर सकते हैं वह भी बिन किसी रिस्क के। सिर्फ चेहरा दिखाने पर ही आपका पेमेंट हो जाएगा। फेडरल बैंक ने स्माइल पे का नया तरीका लॉन्च किया है जिसके लेनदेन आसान हो जाएगा। बैंक ने इसके सेफ और सरल होने का भी दावा किया है। 

क्या है स्माइल पे ? भारत की पहली अनोखी पेमेंट भुगतान तकनीक 
फेडरेल बैंक की ओर से पहली बार इस प्रकार के पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है। यह UIDAI के भीम आधार पे पर बने एडवांस फेशियल ऑथेंटिफिकेशन तकनीक का प्रयोग करता है। स्माइल पे प्रयोग करने वाले ग्राहक केवल अपने चेहरे को स्कैन कराकर पेमेंट करने में सक्षम होते हैं। इस सुविधा का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को बिल भुगतान के लिए कैश, कार्ड या मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है।लेनदेन की पूरी प्रक्रिया सिर्फ दे चरणों में पूरी हो जाती है।

पढ़ें Google Pay, PhonePe यूजर्स के लिए अलर्ट!, बदलने वाला है UPI पेमेंट रूल्स

स्माइपे की खास बात

  • ग्राहक सुविधा:  इस तकनीक से ग्राहक को कैश, कार्ड या मोबाइल के बिना ही लेनदेन करने में आसानी होती है।
  • कारोबारी को आसानी:  पेमेंट काउंटरों पर भीड़ को मैनेज करने और जल्दी बिलिंग की सुविधा भी इस तकनीक से मिलती है। 
  • सेफ पेमेंट: सुरक्षित यूआईडीएआई फेस प्रमाणीकरण सर्विस की ओर से चलाई गई यह सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट प्रणाली है। 
  • ग्राहकों के लिए बेस्ट: स्माइल पे पेमेंट सिस्टम यूजर फ्रेंडली होने के साथ बहुत ही सरल है जिससे ग्राहकों को खरीदारी के बाद भुगतान के लिए केवल चेहरे को स्कैन कराने की जरूरत होती है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग