Premier Energies IPO Subscription Status: प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के IPO में 29 अगस्त को बोली लगाने का आखिरी दिन था। तीन दिन में प्रीमियर एनर्जीज का IPO कुल 75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में IPO 7.44 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 212.42 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 50.98 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ से कंपनी कुल 2830 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
4.46 करोड़ शेयरों के लिए मिली 330.98 करोड़ बोलियां
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के IPO के तहत कंपनी कुल 4.46 करोड़ शेयर जारी करेगी। वहीं, इस आईपीओ में कुल 330.98 करोड़ शेयर्स के लिए बोलियां मिलीं। IPO के तहत कंपनी 1,291.40 करोड़ के 28,697,777 फ्रेश शेयर जारी कर रही है। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,539 करोड़ मूल्य के 34,200,000 शेयरों की बिक्री कर रहे हैं।
कितना है Premier Energies IPO का प्राइस बैंड?
Premier Energies IPO के लिए कंपनी ने 427 से 450 रुपए के बीच का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, एक लॉट 33 शेयरों का है। यानी जिन रिटेल निवेशक ने इसके एक लॉट के लिए बोली लगाई उन्हें 14,850 रुपए का निवेश करना था। खुदरा निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट यानी 429 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकते थे। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से मैक्सिमम लिमिट के लिए 1,93,050 रुपए का इन्वेस्मेंट करना पड़ा।
कब होगी Premier Energies IPO की लिस्टिंग?
Premier Energies IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 30 अगस्त को किया जाएगा। जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके अकाउंट में 2 सितंबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर मंगलवार 3 सितंबर को होगी।
इश्यू प्राइस से 396 रुपए ऊपर खुल सकता है शेयर
बता दें कि ग्रे मार्केट में Premier Energies IPO का शेयर फिलहाल 88 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड 450 से 396 रुपए ऊपर यानी 846 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि किसी भी IPO में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी की बैलेंस शीट और फंडामेंटल्स देखना ज्यादा जरूरी होता है।
ये भी देखें :
IPO: लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की धूम, 141 रुपए प्लस है GMP