गलती से खरीदा था 1.2 लाख का शेयर, एक साल में उसने दे डाला 60 लाख का रिटर्न

शेयर बाजार में 15 हज़ार रुपये लगाकर कारोबार कर रहे थे। कुछ परखने के चक्कर में गलती से 1.2 लाख रुपये के शेयर खरीद लिए। ऑर्डर कैंसिल न हो पाने के कारण परेशान हो गए। लेकिन यही गलती उनके लिए 60 लाख रुपये की कमाई का ज़रिया बन गई।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 13, 2024 1:17 PM IST

शेयर बाजार में निवेश करके कई लोग मुनाफा कमाते हैं। लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है। शेयर बाजार के बारे में अध्ययन ज़रूरी है। कई लोग सालों तक शेयर बाजार का अध्ययन करने के बाद ही मुनाफा कमा पाते हैं। छोटे-छोटे शेयर खरीदकर कारोबार करते हुए बाजार और लेनदेन सीखते हैं। किसी न किसी शेयर पर, अचानक पैसा लगाकर गंवाने वालों की संख्या ज़्यादा होती है। लेकिन यहाँ एक शख्स ने गलती से 1.2 लाख रुपये के शेयर खरीद लिए। उन्हें लगा कि उनके पैसे डूब गए और वे दोबारा शेयर बाजार में कारोबार नहीं करेंगे। हैरानी की बात यह है कि यही 1.2 लाख रुपये के शेयर ने साल भर में 60 लाख रुपये की कमाई करा दी।

इस घटना के बारे में उन्होंने रेडिट पर बताया है। यह 2021 में खरीदे गए शेयर थे। यह शख्स IPO में निवेश करते थे। 15,000 रुपये से कारोबार करते थे। जोखिम भरे SME IPOs की तरफ देखते भी नहीं थे। ऐसे में अचानक SME IPO के EKI एनर्जी के शेयर खरीदने चले गए। एक शेयर की कीमत 102 रुपये थी। लेकिन इसमें एक लॉट शेयर खरीदना होता है। यानी 1,200 शेयर। इसकी कुल कीमत 1,22,400 रुपये। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी और शेयर खरीद लिए गए। उन्होंने रेडिट पर बताया कि जब उन्होंने अपना खाता देखा तो 1.22 लाख रुपये ब्लॉक थे। पड़ताल करने पर पता चला कि 1,200 शेयर खरीद लिए गए हैं। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऑर्डर कैंसिल नहीं हो सका।

Latest Videos

 

ये शेयर जब लिस्ट हुए तो जल्दी बेचकर नुकसान की भरपाई करनी है, यह सोचकर वे रोज़ाना कारोबार देखते रहते थे। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच पारिवारिक ज़िम्मेदारियों समेत कई कामों में उलझे रहे। उधर 2021 में भी ये शेयर लिस्ट नहीं हुए। इसलिए उन्होंने सोचा कि उनके पैसे डूब गए और वे दूसरे कामों में लग गए। लेकिन दिसंबर के आखिर में शेयर बाजार में उनका खाता संभालने वाले मैनेजर ने फोन करके बताया कि उन्होंने बड़ी रकम का निवेश किया है। दूसरे शेयर खरीदने के बारे में जानकारी मांगी। 

उन्होंने बताया कि उन्हें हैरानी हुई। उन्हें लगा था कि गलती से खरीदे गए 1.2 लाख रुपये के शेयर से उनका पैसा डूब गया है। उन्होंने तुरंत अपना शेयर बाजार खाता खोला और उन्हें हैरानी हुई। क्योंकि उस दिन उन्होंने एक शेयर 102 रुपये में खरीदा था। अब इस शेयर की कीमत 5,180 रुपये हो गई थी। इस तरह कुल शेयरों की कीमत 60 लाख रुपये हो गई। उन्होंने रेडिट पर बताया कि उन्होंने तुरंत शेयर बेच दिए और मुनाफा कमाया।

उन्होंने बताया कि उन्होंने 50 लाख रुपये फिर से निवेश कर दिए हैं। लेकिन 10 लाख रुपये से घूमने-फिरने और ज़िंदगी का मज़ा लेने में खर्च किए हैं। लेकिन गलती से शेयर बाजार में इस तरह मुनाफा कमाने वालों की संख्या कम होती है। बिना समझे-बूझे निवेश करने पर नुकसान होने की आशंका ज़्यादा होती है। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts