Bajaj Housing Finance IPO नहीं हुआ अलॉट, अगली बार अपनाएं 10 ट्रिक्स

इस साल अब तक बड़ी कंपनियों के करीब 59 आईपीओ आ चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा सब्स्क्राइब होने वाली 10 कंपनियों का रिटर्न 147% तक रहा है। जिससे निवेशक आईपीओ की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 13, 2024 11:23 AM IST

बिजनेस डेस्क : बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO के लिए बड़ी संख्या में निवेशकों ने बोली लगाई लेकिन सिर्फ कुछ लोगों के ही हाथ चांस लगा। 9 सितंबर को ओपन हुए इस आईपीओ के लिए 3.24 लाख करोड़ रुपए की बिड लगी। किसी आईपीओ को लेकर निवेशकों में इस तरह का उत्साह यूं ही नहीं है। साल 2024 में अब तक आई बड़ी कंपनियों के आईपीओ ने सेंसेक्स की तुलना में 10 गुना और SMEs आईपीओ ने 29 गुना तक मुनाफा कराया है। ऐसे में आईपीओ पर निवेशकों का दिल आना लाजिमी है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) अलॉट नहीं हुआ है तो अगली बार किसी आईपीओ में अप्लाई करने से पहले 10 बातों का ध्यान जरूर रखें।

IPO के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान रखें

Latest Videos

  1. निवेश से पहले कंपनी के बारें में अच्छी तरह रिसर्च करें। आपको यह पता होना चाहिए कि जिस कंपनी में पैसा लगाने जा रहे हैं, उसकी परफॉर्मेंस मैनेजमेंट, टीम और इंडस्ट्री कैसी है।
  2. IPO में निवेश रिस्क से भरा होता है। कई बार यह अलॉट भी हो जाता है लेकिन इसकी लस्टंग अच्छी नहीं होती है। ऐसे में नुकसान हो सकता है। इसलिए सेविंग्स को अलग-अलग जगह लगाएं।
  3. आईपीओ में पैसा लगाने से पहले ध्यान रखें कि आपकी UPI ID, बैंक अकाउंट से लिंक हो। ऐसा न होने पर परेशानी बढ़ सकती है।
  4. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके अकाउंट में IPO में निवेश जितना पैसा हो।
  5. कभी भी अलग ब्रोकिंग ऐप से एक डीमैट अकाउंट (Demat Account) से आईपीओ के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए।
  6. यह भी अप्रूव करें कि यूपीआई एप्लीकेशन पर IPO में निवेश की पेमेंट आई है या नहीं।
  7. कभी भी आखिरी समय में आईपीओ में पैसा न लगाएं। कोशिश करें कि दूसरे दिन तक आईपीओ के लिए अप्लाई करें। इससे अलॉटमेंट के चांस बढ़ सकते हैं।
  8. हमेशा कट-ऑफ प्राइस पर ही निवेश करें। कई बार उन निवेशक को आईपीओ मिलने के चांस ज्यादा रहता है, जो सबसे ज्यादा बोली लगाते हैं।
  9. जिस कैटेगरी में आईपीओ के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसका भी ध्यान रखें। कभी भी जल्दबाजी में गलत कैटेगरी सेलेक्ट न करें।
  10. कोशिश करें कि जिस आईपीओ के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसकी पैरेंट कंपनी का शेयर अपने पास रखें, इससे अलॉटमेंट का चांस ज्यादा हाई होता है।

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO नहीं हुआ अलॉट तो न लें टेंशन, करें ये काम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
छोटे खिलाड़ी के लिए जमीन पर बैठे मोदी #Shorts
सुहागरात पर फूट गई दूल्हे की किस्मत, पतिदेव की डिमांड ने दुल्हन को किया एक्सपोज
PM मोदी की बातों को सुन गदगद हुए पैरालंपियन, देखें क्या गजब था माहौल
कोलकाता केस: अब तक जो ना हुआ अब वो करने जा रही CBI