6300% से ज्यादा रिटर्न...₹3 से 173 रु पर आया मल्टीबैगर स्टॉक, अभी भी भर रहा दम

Published : Sep 13, 2024, 05:27 PM IST
Energy Stock

सार

कर्नाटक से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद Servotech Power Systems के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में 13 सितंबर को 10% की तेजी रही। गुरुवार को भी इसमें 10% की बढ़त थी।

बिजनेस डेस्क : इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 82,890 और निफ्टी 32 अंक की गिरावट के साथ 25,356 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी-50 के सिर्फ 18 शेयरों ने ही तेजी दिखाए। इस दौरान FMCG, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टर्स में उछाल रहा। इस बीच एनर्जी सेक्टर स्टॉक Servotech Power Systems में दूसरे दिन भी अपर सर्किट देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में 13 सितंबर को 10% की तेजी रही। गुरुवार को भी इसमें 10% की बढ़त थी। यह कंपनी ईवी चार्जर की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कर्नाटक से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयरों में उछाल है।

Servotech Power Systems को मिला बड़ा ऑर्डर

प्रधानमंत्री मोदी की पहल पीएम ई-ड्राइव से सर्वोटेक पावर सिस्टम को काफी विस्तार मिला है। इस स्कीम में 3,679 करोड़ की सब्सिडी और प्रोत्साहन देकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने में तेजी लाना है। बैंगलोर बिजली सप्लाई कंपनी BESCOM ने सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड के साथ 11 DC फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की एक डील की है। इसके तहत कर्नाटक में 11 RTO कैंपस में ईवी चार्जिंग स्टेशन इनस्टॉल करना होगा।

Servotech Power Systems Share Price

शु्क्रवार, 13 सितंबर को सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड के शेयर 162 रुपए पर खुले, जो कुछ देर में ही 10 परसेंट की तेजी के साथ 173 पर पहुंच गए और मार्केट बंद होने पर इसी लेवल पर रहें। पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 25 परसेंट से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। एक महीने के दौरान स्टॉक 35 फीसदी तक ऊपर जा चुका है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम का मल्टीबैगर रिटर्न

6 महीने में सर्वोटेक पावर सिस्टम के शेयरों ने अपने निवेशकों को 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में 131 प्रतिशत का तगड़ा मुनाफा हुआ है। पिछले तीन साल में शेयर 6,300% से ज्यादा का मुनाफा करा चुका है। तब शेयर 2.70 रुपए था, जो अब 173 पर पहुंच गया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

इन 10 शेयरों में तो नहीं लगा दिया पैसा, रोने के सिवाय नहीं कोई चारा

 

Bajaj Housing Finance IPO नहीं हुआ अलॉट, अगली बार अपनाएं 10 ट्रिक्स

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें