प्रेग्नेंसी किट-कंडोम बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, बाजार से इतने हजार करोड़ जुटाने की तैयारी

Published : Apr 05, 2023, 12:46 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 12:49 PM IST
Mankind Pharma

सार

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट और कंडोम बनाने वाली फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा जल्द आईपीओ लाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ अप्रैल, 2023 के आखिर तक आ सकता है।

Mankind Pharma IPO: प्रेग्नेंसी टेस्ट किट और कंडोम बनाने वाली फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा जल्द आईपीओ (Mankind Pharma IPO) लाने वाली है। कंपनी के आईपीओ का साइज 4200 से 4700 करोड़ रुपये हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ अप्रैल, 2023 के आखिर तक आ सकता है। बता दें कि यह ग्लैंड फार्मा के बाद अब तक का दूसरा सबसे बड़ा फार्मा आईपीओ होगा। ग्लैंड फार्मा का 6480 करोड़ का आईपीओ नवंबर, 2020 में आया था।

ऑफर फॉर सेल होगा आईपीओ :

बता दें कि मैनकाइंड फार्मा ने सितंबर, 2022 में सेबी के पास DRHP फाइल किया था। इस कंपनी का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रोमोटर्स और इन्वेस्टर्स ऑफर फॉर सेल में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचने के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदार 79% से घटकर 76.50 % रह जाएगी।

32 साल पहले हुई कंपनी की स्थापना :

बता दें कि मैनकाइंड फार्मा कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी। कंपनी का मुख्य काम फार्मास्युटिकल्स और कंज्यूमर हेल्थकेयर सेक्टर में है। कंपनी मेडिसिंस, ओटीसी प्रोडक्ट्स और वेटर्नियरी मेडिसिन बनाती है। इसके टॉप ब्रांड में प्रेगा न्यूज, अनवांटेड-21, मैनफोर्स, गैस-ओ-फास्ट, रिंगआउट जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कंपनी में 14 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इसका बिजनेस भारत के अलावा अमेरिका, फिलीपींस, म्यांमार, श्रीलंका, केन्या और कंबोडिया जैसे 34 देशों में फैला हुआ है।

भारत में 21 जगहों पर कंपनी के प्लांट :

मैनकाइंड फार्मा के भारत में 21 जगहों पर प्लांट हैं। इनमें पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) के अलावा विशाखापट्नम और राजस्थान भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में देश के 80% से ज्यादा डॉक्टर्स ने मैनकाइंड फॉर्मा की दवाइयों को प्रिस्क्राइब किया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 97% ऑपरेशनल रेवेन्यू भारत से ही मिला। कंपनी के पास 600 साइंटिस्ट हैं। इनमें 40 पीएचडी होल्डर हैं। कंपनी ने 2022-23 में कुल रेवेन्यू का 2.5% रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किया।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी बने दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स, अरबपतियों की लिस्ट में ये भारतीय भी शामिल

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें