महंगाई से जूझ रही पाकिस्तान की जनता पर फिर चला चाबुक, केंद्रीय बैंक ने महंगा किया कर्ज

Published : Apr 04, 2023, 09:41 PM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 09:51 PM IST
Pakistan inflation

सार

महंगाई से जूझ रही पाकिस्तान की जनता को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। वहां के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने एक बार फिर ब्याज दरों में भारी इजाफा किया है। इसके साथ ही अब लोन की ईएमआई और तमाम कर्ज महंगे हो जाएंगे। 

Pakistan Interest Rates Hike: महंगाई और कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान को फिलहाल इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है। वहां के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने ब्याज दरों में भारी इजाफा किया है। महंगाई पर लगाम कसने के लिए बैंक ने ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। इसके बाद पाकिस्तान में ब्याज दर बढ़कर 21% हो गई है।

इस वजह से बढ़ाई ब्याज दर :

पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस पर नकेल कसने के साथ ही विदेशी कर्जदारों का विश्वास जीतने के लिए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने ब्याज दरों में सीधे 1% का इजाफा कर दिया है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद घर का बजट बिगड़ने वाला है। इससे लोगों के लोन की EMI भी बढ़ जाएगी।

घटता विदेशी मुद्रा भंडार चिंता की बात :

पाकिस्तान पिछले कुछ महीनों में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। आसमान छूती महंगाई के साथ ही पाकिस्तान का घटता विदेशी मुद्रा भंडार उसके लिए एक बड़ी चिंता है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 4.59 बिलियन डॉलर पर आ गया है। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पहले ही ये बात कह चुके हैं कि पाकिस्तान में अभी सबसे बुरे दिन आना बाकी हैं।

महंगाई से जनता त्रस्त :

पाकिस्तान में महंगाई दर 30% के आसपास पहुंच चुकी है। इसके चलते खाने-पीने की सभी चीजें महंगी हो चुकी हैं। रमजान के महीने में भी आटा-दाल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सभी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल जहां 262 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं आटा 150 रुपए किलो मिल रहा है। अंगूर 700-800 रुपए प्रति किलो है। मीट 1000 रुपए किलो हो चुका है।

10 हजार रुपए में मिल रहा सिलेंडर :

पाकिस्तान में खाना बनाने वाली LPG गैस का सिलेंडर 10,000 रुपए में मिल रहा है। इतना ही नहीं, 1 लीटर दूध की कीमत 190 रुपए तक पहुंच गई है। पैकेट वाला दूध 240 रुपए प्रति लीटर तक बेचा जा रहा है। पाकिस्तान में रिफाइंड ऑयल के दाम 580 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।

ये भी देखें : 

PHOTOS: अंबानी का एंटीलिया नहीं ये है दुनिया का सबसे महंगा घर, जानें वर्ल्ड के 10 सबसे कीमती बंगले

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग