नहीं चाहते रिस्क तो इन 7 IPO में निवेश के लिए तैयार रखें पैसा, जल्द होंगे लॉन्च

अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन उसमें होने वाले रिस्क से बचना चाहते हैं तो फिर IPO आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इस फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में कई अच्छी कंपनियों के IPO आने वाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Upcoming IPO 2023: अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन उसमें होने वाले रिस्क से बचना चाहते हैं तो फिर IPO आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। आईपीओ में पैसा लगाकर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। खास बात ये है कि इस फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में कई अच्छी कंपनियों के IPO आने वाले हैं। आइए जानते हैं इन आईपीओ के बारे में।

1- टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ (Tata Technologies IPO)

Latest Videos

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का IPO इसी वित्त वर्ष में आना है। माना जा रहा है कि टाटा टेक्नोलॉजी का ये आईपीओ ऑफर फॉर सेल हो सकता है। फिलहाल आईपीओ के लिए कंपनी अपने जरूरी दस्तावेज मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा करवा चुकी है। जल्द ही इसे हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

2- स्नैपडील आईपीओ (SnapDeal IPO)

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील भी जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आईपीओ का साइज 1250 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

3- ओयो आईपीओ (OYO IPO)

होटल रूम चेन चलाने वाले स्टार्टअप ओयो रूम्स भी इसी वित्त वर्ष में अपना आईपीओ लाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पहले 8430 करोड़ का आईपीओ लाने वाली थी। हालांकि, अब कंपनी ने इसका साइज कम करने का फैसला किया है।

4- नवी टेक्नोलॉजी आईपीओ (Navi Technologies IPO)

इस फाइनेंशियल ईयर में टेक कंपनी नवी टेक्नोलॉजी का आईपीओ भी आने वाला है। इसका साइज 3350 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। मतलब कंपनी इस ऑफर के जरिए बाजार से 3350 करोड़ रुपए जुटाएगी, जिसे वो अपने विस्तार में खर्च करेगी।

5- गो-डिजिट इंश्योरेंस आईपीओ (Go Digit Insurance IPO)

गो-डिजिट इंश्योरेंस भी जल्द आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में आने वाली है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा करवा दिए हैं। इस आईपीओ का साइज 1250 करोड़ रुपए हो सकता है।

6- मोबिक्विक आईपीओ (MobiKwik IPO)

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म MobiKwik भी आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने जुलाई, 2021 में अपने IPO के लिए आवेदन किया है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1,500 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है।

7- गो एयरलाइंस (Go Airlines)

भारत की पॉपुलर बजट एयरलाइन गो एयरलाइंस आईपीओ के जरिए 3,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। गो एयरलाइंस ने अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हैं।

ये भी देखें : 

PHOTOS: अंबानी का एंटीलिया नहीं ये है दुनिया का सबसे महंगा घर, जानें वर्ल्ड के 10 सबसे कीमती बंगले

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी