रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स द्वारा जारी ग्लोबल बिलियनेयर्स लिस्ट में मुकेश अंबानी को 9वां स्थान मिला है। अंबानी के अलावा टॉप-100 में तीन और भारतीय शामिल हैं।
Forbes World Billionaires List 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स द्वारा जारी ग्लोबल बिलियनेयर्स लिस्ट में मुकेश अंबानी को 9वां स्थान मिला है। बता दें कि ये लगातार दूसरा साल है, जब मुकेश अंबानी टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 2022 में अंबानी 90.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें नंबर पर थे। वहीं 2023 में 83.4 बिलियन डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं।
एशिया में सबसे अमीर बिजनेसमैन :
दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स होने के साथ ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन भी हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। वहीं दूसरे नंबर पर एलन मस्क, जबकि तीसरे पर अमेजॉन के जेफ बेजोस हैं।
गौतम अडानी 24वें नंबर पर :
दुनिया के अमीर लोगों की सूची में अडाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अडाणी 24वें नंबर पर हैं। 24 जनवरी, 2023 से पहले अडाणी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। हालांकि, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी के शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई। फिलहाल 47.2 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वो लिस्ट में 24वें नंबर पर काबिज हैं।
यहां देखें दुनियाभर के अमीरों की पूरी लिस्ट..
अरबपतियों की लिस्ट में इन भारतीयों को मिली जगह :
'फोर्ब्स' की बिलियनेयर्स लिस्ट में मुकेश अंबानी (83.4 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर भारतीय हैं। उनके बाद गौतम अडानी (47.2 बिलियन डॉलर) हैं। इनके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नाडर (25.6 बिलियन डॉलर) की संपत्ति के साथ लिस्ट में 55वें नंबर पर और तीसरे भारतीय हैं। वहीं लिस्ट में 17.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ सावित्री जिंदल एंड फैमिली लिस्ट में 94वें नंबर पर और चौथे अमीर भारतीय हैं।
ये भी देखें :
NMACC: मुकेश अंबानी के बेटे ने पहनी इतनी महंगी घड़ी, कीमत इतनी कि बन जाएं 'विकी डोनर' जैसी 3 फिल्में